Advertisment

Advertisment
पटना सिटी में फूँका गया एसएसपी ढिल्लन का पुतला, विरोध में नारेबाजी

पटना सिटी में फूँका गया एसएसपी ढिल्लन का पुतला, विरोध में नारेबाजी


पटना सिटी में फूँका गया एसएसपी ढिल्लन का पुतला, विरोध में नारेबाजी

 पटना सिटी 15 जुलाई । पटना के एस एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लन के पीएफआई की तुलना आरएसएस से करने वाले बयान के विरुद्ध पटना सिटी के नागरिकों ने शुक्रवार को शहीद भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन किया , हाथों में पुतला लिए नारेबाजी करते चौक तरकारी बाज़ार , गुरुद्वारा ,होते हुए चौक थाना के समीप एसएसपी का पुतला फूँका।   पाटलिपुत्र परिषद के महासचिव एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता संजीव कुमार यादव ने पुतला दहन के बाद कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विश्व का ऐसा सबसे बड़ा ग़ैर सरकारी संगठन है ,जो देशभक्ति, सेवा, त्याग-बलिदान के लिए जाना जाता है , जबकि पीएफआई भारत में आतंकवाद के जरिये इस्लामी सत्ता थोपने की साजिश में लिप्त है। 

  उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को संघ और पीएफआई के चरित्र का अंतर नहीं पता हो, वह एसएसपी जैसे जिम्मेदार पद पर रहने के काबिल नहीं है, बव्कि ऐसे एसएसपी का पद पर बने रहना देश की सुरक्षा के लिए घातक है। 

   उन्होंने कहा कि एसएसपी ढिल्लन कोअपनी गलती मानकर तत्काल सार्वजनिक रूप से माफ़ी माँगनी चाहिए।

 विरोध प्रदर्शन में अजय कुमार,अजित वरणवाल,हरिओम् यादव,नित्यानंद चंद्रबंशी,संजीव पटवा,शंकर वरणवाल,मनोज यादव,मनोज सोनवान,बलराम माथुरी,गोपाल माथुरी,मो.नैयर इक़बाल , रंगकर्मी सृजन केशव सिंह सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए।
 

0 Response to "पटना सिटी में फूँका गया एसएसपी ढिल्लन का पुतला, विरोध में नारेबाजी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article