
मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर में 250 लोग हुए लाभान्वित
शौर्य/पटना सिटी : ऑक्सीजन ट्रामा एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच का शिविर का आयोजन किया गया. लोगों को हड्डी से जुड़ी समस्याओं का जांच नि:शुल्क किया गया. इस मौके पर ऑक्सीजन ट्रामा मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के डायरेक्टर सह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि 250 लोगों को मुफ्त में जांच किया गया. इस भागदौड़ की जिंदगी में लोग अपने शरीर पर ध्यान कम देते हैं, यही कारण है कि कैल्शियम संबंधित कई तरह की बीमारियां होती है, जिससे हड्डियाँ कमजोर होते हैं. आज लोगों की स्क्रीनिंग की गई इससे यह पता चल सके कि कितने लोगों की हड्डियां कमजोर है. वहीं जिन लोगों की हड्डियां कमजोर है कंसलटेंट करके उन्हें दवाइयां दी गई और आगे कैसे अपनी लाइफ स्टाइल में सावधानिया बरतें. किस तरह से अपने शरीर पर ध्यान दें और कौन सा आहार का सेवन करें. इन तमाम चीजों के बारे में लोगों को अवगत कराया गया साथ ही इस मौके पर डॉ. रजनी कुमारी ने भी लोगों को स्वास्थ के प्रति जागरूक होने के लिए लोगो से अपील कि रोजाना एक्सरसाइज करें. आगे उन्होंने बताया कि हमारे हॉस्पिटल में ऐसे ऐसे फ्री कैंप अक्सर लगते रहते हैं, ताकि लोगों को सुविधा हो सके और लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सके. सबसे बड़ा धन स्वास्थ्य होता है. आप अगर स्वस्थ हैं तो आपके पास हर सुविधाएं हैं.
0 Response to "मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर में 250 लोग हुए लाभान्वित"
एक टिप्पणी भेजें