
श्री दादी महोत्सव का किया गया भव्य आयोजन
झूला डालो रे कदम की डाल दादी माहरी झूल रही। सावन सुरंगो जोर को जी कोई झूलो सती मात भक्त झुलावे जी। दादी जी का लाड मिलकर सारा करसा चालो चालो दादी का सिंघाड़ा अरसा सावन की रुत है आई मां हम झूला तो झूला आएंगे जैसे अनेक भजनों से पटना सिटी आज भक्तिमय हो गया मौका था श्री दादी जी भक्त मंडल पटना सिटी द्वारा आज मिरचाई गली स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर में आयोजित एक दिवसीय श्री दादी जी झूलन महोत्सव 2022 का आज अगले घंटा घड़ियाल और नगाड़ों के बीच आचार्य हरि कांत झा की देखरेख में दादी जी की मंगला आरती से हुआ उसके पश्चात मुख्य यजमान शिव कुमार झुनझुनवाला सपत्नी के पूजा अर्चना से आज का यह झूलन महोत्सव शुभारंभ हुआ श्री रानी सती दादी जी का अलौकिक शृंगार मेहंदी उत्सव दादी जी का सिधांरा 56 भोग के साथ हरे भरे पत्तों के बीच दादी जी झूलन पर विराजमान थी 251 महिलाओं द्वारा सामूहिक मंगल पाठ किया गया मंगल पाठ को स्वर दिया राजेश देवड़ा और कोमल देवड़ा ने महिलाएं लाल पीले वस्त्रों में राजस्थानी चुनरी लिए हाथों में मेहंदी लगाए दादी जी को रीझा रही थी महोत्सव को सफल बनाने में संयोजक चंद्रप्रकाश झुनझुनवाला सतीश अग्रवाल राजाराम शर्मा संजीव देवड़ा सुभाष झुनझुनवाला ओम राजगढ़िया प्रशांत झुनझुनवाला अशोक झुनझुनवाला अमित झुनझुनवाला विशेष रूप से सक्रिय थे
0 Response to "श्री दादी महोत्सव का किया गया भव्य आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें