
भारतीय मजदूर संघ का 68वां स्थापना दिवस धूम धाम से मना
पटना : भारतीय मजदूर संघ के 68वां स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया. पटना जीपीओ कॉन्फ्रेंस हॉल में भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित हुए. जिसमें बिहार भारतीय मजदूर संघ के संगठन में बिहार के घरेलू कामगार महिलाओं को हक दिलाने के लिए बिहार और केंद्र सरकार से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष देव नारायण सिंह कतिबद्ध है.
वहीं देव नारायण सिंह ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया और एक ज्ञापन संगठन के सभी पदाधिकारी के साथ सौंपा. इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हिरणमय पांड्या, विनय कुमार सिन्हा, गणेश मिश्रा, संजय कुमार सिन्हा, शिव नारायण महतो, नीरज कुमार, अजय कुमार, गीता सहाय, राहुल कुमार, विनय कुमार बिट्टू, बबीता देवी, किरण देवी, पूनम देवी, मोहम्मद हबीब, रंजन कुमार, लाल पति देवी, फातिमा खातून, नाजिया खातून, सीता देवी समेत सैकड़ों महिला उपस्थित थी.
0 Response to "भारतीय मजदूर संघ का 68वां स्थापना दिवस धूम धाम से मना"
एक टिप्पणी भेजें