
वार्ड 70 में सैकड़ों महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना का मिला लाभ
वार्ड 70 में सैकड़ों महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना का मिला लाभ
पटना सिटी : वार्ड नंबर 70 के वार्ड कार्यालय में प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत एक सौ महिलाओं को जनप्रतिनिधि विनोद कुमार ने गैस, सिलेंडर, चूल्हा, रेगुलेटर और पाइप का वितरण किया. वहीं विनोद कुमार ने कहा कि मैं सरकार की सभी योजनाओं को जमीन पर उतारने में कोई कसर नहीं छोडूंगा. सभी सरकारी योजना जैसे प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना, वृद्धावस्था पेंशन, लक्ष्मीबाई पेंशन, विकलांग पेंशन योजना, सड़क, नाला, पानी, रोशनी जैसे योजनाओं पर काफी काम किया और बचे हुए योजनाओं पर कार्य को संपन्न कराने के लिए प्रयासरत हूँ. इस कार्यक्रम में गंगा सागर शास्त्री, संतोष पांडेय, पवन कुमार ज्ञानी, सुनील कुमार, रेखा देवी, अनीता पांडेय सहित अनेकों लोग शामिल थे.
0 Response to "वार्ड 70 में सैकड़ों महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना का मिला लाभ "
एक टिप्पणी भेजें