
इनरव्हील क्लब ऑफ पटना सिटी ने वृक्षारोपण कर उनके महत्व को समझाया
पटना सिटी : इनरव्हील क्लब ऑफ पटना सिटी द्वारा राजकीय गाँधी आर्य कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए 25 पीपल, बेल, बरगद, अमरूद, आम, जामुन,
केले आदि के पेड़ लगाए. अध्यक्ष रश्मि अरोड़ा ने बताया कि विद्यालय में पेड़ लगाने का खास मकसद बालिकाओं को पेड़ो की महत्ता बताना था और उनसे अपने अपने घरों में भी पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करना था. उन्हें समझाया कि अब आप सबकी जिम्मेदारी है इस पेड़ का ध्यान रखना और समय समय पर पानी देना. वहीं बालिकाओं ने सब बातों को ध्यान से सुना और वादा भी किया. रुचि अरोड़ा ने कहा कि आप सब बालिकाएं एक एक पेड़ की जिम्मेदारी ले लें और जब यह बड़ा हो जाएगा तो आप देखेगी की आप के सहयोग से लगाया पेड़ आपको अद्भुत खुशी प्रदान करेगा.
लता कपूर और नीलम केसरी ने पेड़ो की महत्ता और पेड़ो द्वारा मिलने वाली ऑक्सीजन के बारे में बालिकाओं को बताया. इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलकमल जी का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ. सभी सदस्यों ने उनको अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित भी किया. वृक्षारोपण कार्यक्रम में अध्यक्ष रश्मि अरोड़ा, सचिव सुप्रिया जयसवाल, रुचि अरोड़ा, लता कपूर, नीलम केसरी, ख़ुश्मीत, विनीता डोकानिया आदि सदस्याएं उपस्थित थी.
0 Response to "इनरव्हील क्लब ऑफ पटना सिटी ने वृक्षारोपण कर उनके महत्व को समझाया"
एक टिप्पणी भेजें