
शांति पूर्वक क़ुर्बानी का त्यौहार मनाएं - शकील हाशमी
पटना इस्लामी साल का आख़री महीना ज़िल हिज्जा और इस महीने की 10 तारीख़ को ईद उल अज़हा यानी क़ुर्बानी का त्यौहार जो 10 जुलाई रविवार को है इस संबंध में चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता जदयू के संघर्षशील युवा नेता मौलाना शकील अहमद हाशमी ने पटना समेत बिहार राज्य और पूरे देश से यह अपील किया है की क़ुर्बानी जो पैग़म्बर की सुन्नत है और अल्लाह पाक की क़ुर्बत का ज़रिया भी हमें पूरअमन तरीक़े से शांति पूर्वक इस त्यौहार को मनाना है उन तमाम बातों का विशेष ध्यान रखना है जिससे हमारे किसी दूसरे पड़ोसी या हमवतन भाइयों को कोई तकलीफ ना पहुंचे, शरई दाऐरा में रहकर खुलूस नियत के साथ हमें ईद उल अज़हा का यह त्यौहार मनाना है हाशमी ने कहा कि दिखावा करने का नाम क़ुर्बानी नहीं है इसलिए किसी भी तरह के फोटो वीडियोस शोर शराबा से बचें ताके क़ुर्बानी का जो असल मक़सद है वोह पूरा हो और हमारी क़ुर्बानी अल्लाह पाक की बारगाह में क़बूल हो हमारी वजह से किसी का दिल ना दुखे मज़हब-ए- इस्लाम में शांति भाईचारा और मोहब्बत का जो संदेश दिया गया है हमें उसका पूरा पूरा ध्यान रखना है।
0 Response to "शांति पूर्वक क़ुर्बानी का त्यौहार मनाएं - शकील हाशमी"
एक टिप्पणी भेजें