
जय जगन्नाथ और माता लक्ष्मी जी के जयकारे से गूंजा पटना सिटी
जय जगन्नाथ और माता लक्ष्मी जी के जयकारे से गूंजा पटना सिटी
पटना सिटी : जय जगन्नाथ और माता लक्ष्मी जी के जयकारे से गूंजा पटना सिटी. पूरी आस्था के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा अशोक राजपथ से होकर 1 जुलाई को लल्लू बाबू का कूचा पहुँचे थे. पौराणिक कहानियों और मान्यता के अनुसार माता लक्ष्मी से नाराज होकर भगवान जगन्नाथ लल्लू बाबू का कूचा पहुँचे थे. वहीं सोमवार को घंट और नगारे के ध्वनि के साथ माता लक्ष्मी जी भगवान को अपने घर लें जाने के लिए भगवान जगन्नाथ के पास पहुंची और रूठें हुए भगवान को मनाने का काफ़ी प्रयत्न किया पर भगवान नहीं माने और माता लक्ष्मी क्रोधित होकर भगवान के लगने वाले भोग पात्र को तोड़ दिया और नाराज होकर वापस लौट गयी.
यह प्रसंग देखने के लिए मंदिर प्रांगण में सैकड़ों की भीड़ भगवान के दर्शन को उमड़ पड़े और जय जगन्नाथ और माता लक्ष्मी की जयकारे से मंदिर परिसर गूंज उठा. वहीं भगवान जगन्नाथ और माता लक्ष्मी जी का भव्य आरती हुआ तथा देर रात्रि तक भजन कीर्तन से भगवान के भक्ति में लीन दिखे भक्त. आचार्य श्री रामानंद पाण्डेय और आचार्य श्री गणेश रोहतगी ने बताया कि भगवान जगन्नाथ पूर्णिमा के दिन आगामी 13 जुलाई को वापस लौट जाएंगे.इस मौके पर शिबू महाराजा जी, अम्बुज रोहतगी, प्रहलाद जी, चन्दन, भानु, स्नेहिल रोहतगी समेत अन्य लोग सक्रिय थे.
0 Response to "जय जगन्नाथ और माता लक्ष्मी जी के जयकारे से गूंजा पटना सिटी"
एक टिप्पणी भेजें