
जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग करके तेजस्वी जी ने शोषितों, वंचितो और गरीबो की आवाज बनकर ऐतिहासिक काम किया है-एजाज अहमद
जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग करके तेजस्वी जी ने शोषितों, वंचितो और गरीबो की आवाज बनकर ऐतिहासिक काम किया है-एजाज अहमद
पटना 12 जुलाई 2022 बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा की नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की मांग करके शोषितों,वंचितों और गरीबो की आवाज बनकर एक ऐतिहासिक कार्य किया ।
एजाज ने इसके लिए नेता प्रतिपक्ष को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने बिहार के लोगों के चिर प्रतिक्षित मांग को इस ऐतिहासिक समारोह के अवसर पर रखकर ना सिर्फ जननायक कर्पूरी ठाकुर के प्रति सम्मान का भाव प्रकट किया बल्कि उस महान व्यक्ति की मान -मर्यादा में चार चांद लगा दिया ,जिन्होंने बिहार में लोकतंत्र की मजबूती के लिए और गरीबों शोषितो, वंचितों की आवाज बनकर उन्हें न्याय देने की जो परंपरा अपने नेतृत्व में शुरू की थी ।उस श्रृंखला को श्री लालू प्रसाद और तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में मजबूती मिल रहा है। इस ऐतिहासिक मांग को प्रधानमंत्री के द्वारा अनदेखा करने पर चिंता प्रकट की और कहा कि देर सबेर तेजस्वी जी की इस मांग को भारत सरकार को मानना होगा, क्योंकि यह बिहार की आम अवाम का सोच और मांग है ।
0 Response to "जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग करके तेजस्वी जी ने शोषितों, वंचितो और गरीबो की आवाज बनकर ऐतिहासिक काम किया है-एजाज अहमद "
एक टिप्पणी भेजें