
स्व सरयू प्रसाद की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित
स्व सरयू प्रसाद की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित
पटना सिटी : रोटरी पटना सिटी सम्राट के सक्रिय सदस्य रो. सचिन कुमार के दिवंगत पिता स्व. सरजू प्रसाद की दूसरी पुण्यतिथि पर महारानी कालोनी, गुलजारबाग स्थित वृद्धाश्रम में भोज का आयोजन किया गया. रोटरी पटना सिटी सम्राट के अध्यक्ष रो. गोविंद चौधरी के नेतृत्व में रोटरी सम्राट के सदस्यों ने दिवंगत आत्मा को दो मिनट के मौन के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा आश्रम के बेसहारा वृद्धों को सुचारू रूप से भोजन कराने में श्रमदान दिया. इस मौके पर चयनित अध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव अभिषेक राज, रंजीत प्रभाकर, सुधीर प्रभात, अनुप कुमार सचिन कुमार, निशा कुमारी, देवराज बल्लभ, संजय सिन्हा, कुमुद रंजन, विजय यादव, राजेश कुमार, विनोद झुनझुन वाला, विनय लांबा, दिनेश भदानी, जे पी पाल, दीपक कुमार आदि सक्रिय थे.
0 Response to "स्व सरयू प्रसाद की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित"
एक टिप्पणी भेजें