
गणेश उत्सव धूम धाम से मनाने को लेकर बैठक
गणेश उत्सव धूम धाम से मनाने को लेकर बैठक
पटना सिटी : श्री सनातन धर्म सभा भवन में श्री गणेश उत्सव पटना सिटी मंडल की बैठक बुलाई गई. जिसकी अध्यक्षता डाॅ. त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा ने की एवं संचालन संस्थापक महासचिव विकास कुमार मौड़ीवाल ने की. बैठक में मंडल द्वारा इस बार फिर से पूरे उत्साह के साथ गणेश उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. वहीं विकास कुमार मौड़ीवाल ने कहा की पिछले दो वर्षों में कोरोना महामारी के दौरान राज्य सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइन का पालन करते हुए मंडल ने पंडाल में ज्यादा भीड़ ना हो इसलिए आम लोगों के दर्शन पर प्रतिबंध लगाया था परंतु इस बार मंडल के लोगों को बहुत ही खुशी हैं कि फिर से पटना सिटी वासियों के साथ राजाओं के राजा का उत्सव मनाएंगे. इस बार 31 अगस्त बुधवार को श्री गणेश चतुर्थी के दिन से गणेश उत्सव शुरू होगा.
इस बार सनातन धर्म में फिर से बिराजेंगे राजाओं के राजा पूरे नगरवासियों के साथ मनेगा भव्य महोत्सव. इस बैठक में शिव प्रसाद मोदी, शशिशेखर रस्तोगी, संजीव यादव, भगवती प्रसाद मोदी, कृष्णा अग्रवाल, महावीर मोदी, मोहित कुमार मौड़ीवाल, संजय केशरी, गणेश मिश्रा, जनार्दन अग्रवाल, बिन्देश्वरी कपूर, अजय यादव सहित अन्य लोग शामिल थे.
0 Response to "गणेश उत्सव धूम धाम से मनाने को लेकर बैठक "
एक टिप्पणी भेजें