.jpg)
खाजेकलां श्मशान घाट पर अंत्येष्टि हेतु आवश्यक वस्तु किया प्रदान
पटना सिटी : बिहार यदुवंशी चेतना मंच के द्वारा 'श्मशान सेवा-सामग्री अर्पण' कार्यक्रम के तहत खाजेकलां श्मशान घाट पर अंत्येष्टि हेतु आने वाले लोगों के लिए बेंच, एयर बैरियर आदि उपलब्ध कराया गया. इसके अलावा श्मशान घाट की स्वच्छता बनाए रखने के लिए मंच की ओर से डस्टबिन एवं झाड़ू भी प्रदान किया गया. वहीं सरकार द्वारा घाट पर श्रद्धालुओं को स्नान एवं अंत्येष्टि हेतु सुविधायुक्त घाट का निर्माण प्रगति में है और यह प्रत्याशा है कि अगले वर्ष के पूर्वार्द्ध में ही पूरा कार्य समाप्त कर लिया जाएगा. मंच पदाधिकारियों ने यह विश्वास व्यक्त किया कि उक्त अवधि के पूर्व ये सुविधाएं जनसामान्य के कष्ट को अवश्य ही कम करेगा, फिर भी इस बात पर असंतोष जाहिर किया कि निगम आयुक्त के आदेश के बावजूद घाट पर डोमराजा द्वारा चिता प्रज्वलित करने के एवज में मनमानी राशि वसूली जा रही है.
इस अवसर पर मंच की भविष्य की योजनाओं की चर्चा करते हुए मंच अध्यक्ष अवधेश कु०यादव ने बताया कि अगले सप्ताह पटना सिटी के सबलपुर बाँसतल स्थित श्मशान घाट में एयर बैरियर, बेंच, डस्टबिन आदि उपलब्ध कराया जाएगा. जिससे अंत्येष्टि हेतु आने वाले लोगों को सहूलियत हो सके.
इस अवसर पर मंच अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव, चेयरमैन रो०विजय कु० यादव, उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद यादव, महासचिव विजय कुमार सिंह, सचिव कृष्ण कु० यादव 'पप्पू ', समाजसेवी बिमलेश सिंह, राजेश राय, संजीव कु०यादव, रंजीत प्रभाकर यादव, अमरेंद्र प्रसाद बच्चन, मिश्रीलाल यादव, संजय कु०यादव, रामजी प्रसाद, रघुनाथ प्रसाद, योगेन्द्र यादव ओम, अमरजीत कुमार, अजय यादव, संजय रॉय, मनीष जेतली, रामभजन यादव, राजीव राय आदि मौजूद थे.
0 Response to "खाजेकलां श्मशान घाट पर अंत्येष्टि हेतु आवश्यक वस्तु किया प्रदान "
एक टिप्पणी भेजें