
पटना साहिब में आम आदमी पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान
पटना सिटी : पटना सिटी के चौकशिकारपुर नाला पर विधानसभा प्रभारी अभिषेक यादव के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान जन संवाद के माध्यम से चलाया गया. पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और जोनल प्रभारी मनोज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. जन संवाद को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि पूरे देश में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है.
बिहार में भी लोग दिल्ली और पंजाब जैसी मुफ्त बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा देने वाली सरकार चाहते हैं. आम आदमी पार्टी की ईमानदार राजनीति से प्रभावित होकर बदलाव के लिए बिहार के हर जिले में प्रतिदिन आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं. पटना साहिब विधान सभा के हर चौक चौराहे पर भी आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. सदस्यता अभियान के दौरान आज चौक शिकारपुर पटना सिटी के दर्जनों लोगो ने आज आम आदमी पार्टी की नि:शुल्क सदस्यता ग्रहण की. आज सदस्यता अभियान के जन संवाद को संबोधित करने वाले पार्टी नेताओं में साधु शरण चौधरी, धमेंद्र सिन्हा, प्रकाश सिन्हा, ममता कुमारी प्रमुख थे.
0 Response to "पटना साहिब में आम आदमी पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान"
एक टिप्पणी भेजें