
बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का पैदल आक्रोश मार्च
बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का पैदल आक्रोश मार्च
पटना सिटी : बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने और सरकार को नींद से जगाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने किया डबल इंजन की सरकार का कड़ा विरोध-प्रदर्शन. चौक मालसलामी प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से गैस के दाम में बढ़ोतरी, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ मालसलामी से अशोक राजपथ मारूफगंज तक पैदल आक्रोश मार्च निकाला गया. पैदल मार्च में शामिल कार्यकर्त्ताओं ने गैस चूल्हा सिलिंडर और हाथों में तख्तियाँ लेकर प्रदर्शन किया और जमकर नारे लगाए. इस मौके पर सुभाष मेहता, प्रदीप यादव, लल्लन यादव, सरदार जगजीत सिंह, चंद्रपाल सिंह, उमेश गुप्ता, बलराम यादव, विश्वजीत यादव, दीपक शर्मा, दशरथ केसरी, मनजीत सिंह, अमित कुमार समेत अन्य लोग सक्रिय थे.
0 Response to "बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का पैदल आक्रोश मार्च "
एक टिप्पणी भेजें