
सहारा वृद्धाश्रम में 112 वृद्ध लोगों का ब्लड ग्रुप जांच
सहारा वृद्धाश्रम में 112 वृद्ध लोगों का ब्लड ग्रुप जांच
पटना सिटी : रोटरी पटना सिटी सम्राट द्वारा महारानी कॉलोनी स्थित सहारा वृद्धाश्रम में 112 वृद्ध लोगों का ब्लड ग्रुप जांच शिविर का आयोजन क्लब अध्यक्ष रोटेरियन गोविंद चौधरी की अध्यक्षता में किया गया. वहीं क्लब अध्यक्ष गोविन्द चौधरी ने बताया कि यदि इमेरजेंसी में किसी भी व्यक्ति को ब्लड की आवश्यकता हुयी तो उन्हें शीघ्रता से उपलब्ध हो सके इसलिए यह शिविर लगवाया गया. इस शिविर में क्लब सचिव रोटेरियन अभिषेक राज, रोटेरियन प्रवीण जायसवाल, रोटेरियन एहतेशाम हक, शिविर के सहयोगी-पैथो स्टेप डायग्नोस्टिक सेंटर के टीम मौजूद थे. इस जांच शिविर में चार्टर प्रेसिडेंट विजय यादव, रोटेरियन देवराज बल्लभ, रोटेरियन संजय सिन्हा, रोटेरियन जेपी पाल, रोटेरियन विनय लांबा, रोटेरियन दिनेश भदानी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
0 Response to "सहारा वृद्धाश्रम में 112 वृद्ध लोगों का ब्लड ग्रुप जांच "
एक टिप्पणी भेजें