
श्री रानी सती दादी जी पटना न्यास द्वारा आगामी 27 अगस्त 2022 को मिरचाई गली स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर में एक दिवसीय भादो वदी अमावस्या महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया
श्री रानी सती दादी जी पटना न्यास द्वारा आगामी 27 अगस्त 2022 को मिरचाई गली स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर में एक दिवसीय भादो वदी अमावस्या महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है इसकी जानकारी देते हुए न्यास के अध्यक्ष सुभाष झुनझुनवाला संयोजक राजेश चौधरी ने बताया कि 27 अगस्त दिन शनिवार को प्रातः 6:00 दादी जी की मंगला आरती के साथ समारोह का शुभारंभ होगा श्री दादी जी की पूजा जात अलौकिक शृंगार 56 भोग भंडारा के साथ 251 महिलाओं द्वारा सामूहिक चुनरी मंगल पाठ का आयोजन होगा मंगल पाठ को स्वर देंगे कोलकाता के देवकीनंदन मालपानी द्वारा मंगल पाठ के साथ भजनों की रसगंगा बहायी जाएगी महोत्सव की तैयारी के लिए सुरेश चौधरी मनोज झुनझुनवाला अमित झुनझुनवाला डॉ सुशील पोद्दार सहित अनेक सदस्य सक्रिय हैं
0 Response to "श्री रानी सती दादी जी पटना न्यास द्वारा आगामी 27 अगस्त 2022 को मिरचाई गली स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर में एक दिवसीय भादो वदी अमावस्या महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया "
एक टिप्पणी भेजें