
रेलवे ने चलाया जांच अभियान 307 यात्री को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा
आज दिनांक 20/08/22 को माननीय न्यायिक दंडाधिकारी रेलवे पटना महोदय के नेतृत्व मे CIT/HQ,IPF/Patna के उपस्थिति में कमर्शियल विभाग,RPSF,RPF पटना के सहयोग से पटना जंक्शन पर विभिन्न ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले व्यक्ति को चेक किया गया तो चेक के दौरान 307 यात्री को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिसे कमर्शियल विभाग द्वारा मौके पर 255 व्यक्ति को जुर्माना राशि वसूल कर मौके पर छोड़ा गया(जुर्माना राशि-1,65, 570/-रुपया) तथा 52 व्यक्ति द्वारा मौके पर जुर्माना नहीं देने पर रेलवे मजिस्ट्रेट महोदय के समक्ष पेश किया किया तो महोदय द्वारा जुर्माना राशि दण्डित कर सभी को छोड़ा गया।(जुर्माना राशि -24,100रुपया) lकुल जुर्माना राशि 1,89,670/- रुपया,बिना टिकट यात्रा करने वाले व्यक्ति से वसूला गया एवं 08 व्यक्ति को रेल अधिनियम की धारा -162 मे चलान किया गया।तथा रिपोर्ट खैरियत पाया गया
0 Response to "रेलवे ने चलाया जांच अभियान 307 यात्री को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा"
एक टिप्पणी भेजें