
सिवान में भू माफियाओं का वर्चस्व जारी
सिवान में भू माफियाओं का वर्चस्व थाने के मिलीभगत से जमीनों पर अवैध कब्जा करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है अगर सिवान जिला प्रशासन की बात करें तो जिले में आए दिन जमीनी विवाद में हत्याएं की खबर आम हो गई हैं लेकिन फिर भी सिवान प्रशासन की नींद नहीं खुल रही रविवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संघमित्रा के समीप अपने ही जमीन पर जा रहे युवक को भू माफियाओं ने पकड़ जमकर पिटाई कर दी जिसका इलाज सिवान के सदर हॉस्पिटल में कराया जा रहा है युवक की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पकवालिया गांव निवासी के जैनुद्दीन राई के पुत्र मोहम्मद अली के रूप में हुई है मोहम्मद अली ने बताया कि जब मैं रविवार की सुबह अपने जमीन का मुआयना करने के लिए निकला तो मैंने देखा कि मेरे जमीन पर कुछ लोग काम करवा रहे थे जब मैंने उनसे पूछा तो उन लोगों ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज की और जब मैंने उसका विरोध किया तो उन लोगों ने मुझे जमकर पीट दिया मैं किसी तरह वहां से अपनी जान बचा कर भागा उसके बाद उन्होंने मेरे ऊपर पिस्तौल तान दी और बोला की जान से मार देंगे इस मामले मोहम्मद अली ने बताया उनके ऊपर हमला करने वाले मैं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखराव गांव निवासी विद्या चौधरी के भाई मनोज यादव इसके अलावा कुछ अज्ञात लोग मौजूद थे जिन्होंने मेरी पिटाई कर दी जैसे तैसे मैं घटना स्थल से अपना जान बचा के भागा ये बात जैसे ही मेरे घर वालो को पता चली तो वो लोग भागे हुए आये और मुझे जैसे तैसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया जिसमें डॉक्टर ने बताया कि पूरे शरीर में काफी चोट आई है इस मामले में योगेश सिंह उर्फ टचु सिंह ने बताया कि यह मामला बहुत दिन से पुलिस प्रशासन के संज्ञान में है तथा इस जमीन पर धारा 144 भी लागू है इस मामले में उन्होंने यह भी बताया कि एडीएम के यहां यह मामला 2019 में गया जिसमें की मुझे डिग्री भी मिली थी इसके बाद यह मामला हुसैनगंज के अंचल अधिकारी के पास गया लेकिन वहाँ से भी न्याय नही मिली और तो और इसमें कोई भी कार्यवाई नही की गई
0 Response to "सिवान में भू माफियाओं का वर्चस्व जारी"
एक टिप्पणी भेजें