Advertisment

Advertisment
सिवान में भू माफियाओं का वर्चस्व जारी

सिवान में भू माफियाओं का वर्चस्व जारी

 

सिवान में भू माफियाओं का वर्चस्व थाने के मिलीभगत से जमीनों पर अवैध कब्जा करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है अगर सिवान जिला प्रशासन की बात करें तो जिले में आए दिन जमीनी विवाद में हत्याएं की खबर आम हो गई हैं लेकिन फिर भी सिवान प्रशासन की नींद नहीं खुल रही रविवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संघमित्रा के समीप अपने ही जमीन पर जा रहे युवक को भू माफियाओं ने पकड़ जमकर पिटाई कर दी जिसका इलाज सिवान के सदर हॉस्पिटल में कराया जा रहा है युवक की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पकवालिया गांव निवासी के जैनुद्दीन राई के पुत्र मोहम्मद अली के रूप में हुई है मोहम्मद अली ने बताया कि जब मैं रविवार की सुबह अपने जमीन का मुआयना करने के लिए निकला तो मैंने देखा कि मेरे जमीन पर कुछ लोग काम करवा रहे थे जब मैंने उनसे पूछा तो उन लोगों ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज की और जब मैंने उसका विरोध किया तो उन लोगों ने मुझे जमकर पीट दिया मैं किसी तरह वहां से अपनी जान बचा कर भागा उसके बाद उन्होंने मेरे ऊपर पिस्तौल तान दी और बोला की जान से मार देंगे इस मामले मोहम्मद अली ने बताया उनके ऊपर हमला करने वाले मैं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखराव गांव निवासी विद्या चौधरी के भाई मनोज यादव इसके अलावा कुछ अज्ञात लोग मौजूद थे जिन्होंने मेरी पिटाई कर दी जैसे तैसे मैं घटना स्थल से अपना जान बचा के भागा ये बात जैसे ही मेरे घर वालो को पता चली तो वो लोग भागे हुए आये और मुझे जैसे तैसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया जिसमें डॉक्टर ने बताया कि पूरे शरीर में काफी चोट आई है इस मामले में योगेश सिंह उर्फ टचु सिंह ने बताया कि यह मामला बहुत दिन से पुलिस प्रशासन के संज्ञान में है तथा इस जमीन पर धारा 144 भी लागू है इस मामले में उन्होंने यह भी बताया कि एडीएम के यहां यह मामला 2019 में गया जिसमें की मुझे डिग्री भी मिली थी इसके बाद यह मामला हुसैनगंज के अंचल अधिकारी के पास गया लेकिन वहाँ से भी न्याय नही मिली और तो और इसमें कोई भी कार्यवाई नही की गई

0 Response to "सिवान में भू माफियाओं का वर्चस्व जारी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article