Advertisment

Advertisment
आगामी 7 अगस्त 2022 को महंगाई , बेरोजगारी , भ्रष्टाचार बाढ़ सूखाड़ और जीएसटी की मार सहित अन्य जनविरोधी मुद्दों को लेकर प्रस्तावित " प्रतिरोध मार्च "की तैयारी हेतु पटना साहिब महागठबंधन के घटक दल के साथियों की एक वृहत बैठक स्थानीय पटना सिटी स्थित मानस पथ में  के संचालन में संपन्न हुआ

आगामी 7 अगस्त 2022 को महंगाई , बेरोजगारी , भ्रष्टाचार बाढ़ सूखाड़ और जीएसटी की मार सहित अन्य जनविरोधी मुद्दों को लेकर प्रस्तावित " प्रतिरोध मार्च "की तैयारी हेतु पटना साहिब महागठबंधन के घटक दल के साथियों की एक वृहत बैठक स्थानीय पटना सिटी स्थित मानस पथ में के संचालन में संपन्न हुआ

पटना सिटी दिनांक 5 अगस्त 2022 । राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव , बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के रहनुमाई में महागठबंधन कांग्रेस , सीपीआई , सीपीएम , माले , के आवाह्न पर आगामी 7 अगस्त 2022 को महंगाई , बेरोजगारी , भ्रष्टाचार बाढ़ सूखाड़ और जीएसटी की मार सहित अन्य जनविरोधी मुद्दों को लेकर प्रस्तावित " प्रतिरोध मार्च "की तैयारी हेतु पटना साहिब महागठबंधन के घटक दल के साथियों की एक वृहत बैठक स्थानीय पटना सिटी स्थित मानस पथ में पूर्व पार्षद सह राजद नेता बलराम चौधरी की अध्यक्षता और वरिष्ठ राजद नेता मोहम्मद जावेद के संचालन में संपन्न हुआ । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राजद के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री बिहार सरकार आदरणीय श्याम रजक एवं पूर्व विधान पार्षद माननीय आजाद गांधी ने बैठक को संबोधित करते हुए देश में संघीय विचारधारा के तहत अराजकता फैलाने , महंगाई बेरोजगारी , भ्रष्टाचार , बाढ़ सुखार और जीएसटी की मार एवं जन विरोधी निर्णय के खिलाफ आहूत प्रतिरोध मार्च के व्यापक आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि " याचना नहीं अब रण होगा " संघर्ष बड़ा विकल होगा " नेता द्वय ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सरकार के गलत नीतियों के विरुद्ध संघर्ष का रास्ता अख्तियार करने का आह्वान करते हुए 7 अगस्त को प्रतिरोध मार्च में पटना सिटी को अपना दायित्व संभालते हुए एक जूटता दिखाने की जरूरत है , बैठक को राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव रजनीश कुमार राय , प्रो॰ इकबाल अहमद , पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता , सीपीआई नेता देवरतन प्रसाद कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी पूर्व प्रत्याशी परवेज अहमद राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मुन्ना जयसवाल , सीपीआई नेता शंभू शरण प्रसाद , युवा राजद के प्रदेश महासचिव अजीत सिंह कुशवाहा , कांग्रेस नेता विनोद अवस्थी , राजद नेत्री शकुंतला प्रजापति , पटना महानगर राजद महासचिव मोहम्मद साबिर अली , हिदायत अहमद , मोहम्मद कलाम , माले नेता राम नारायण सिंह , ने संबोधित किया । बैठक में रणधीर यादव , कुमार वल्लभ , नाथून राय , कुणाल राणा , सरदार जगजीत सिंह , जयंत्री यादव, बबलू जायसवाल , शत्रुघन यादव , कालू यादव ,भूषण माली , अशोक शाह , रामबाबू पाल , अरुण स्वर्णकार, एजाजुद्दीन सानू , शाहिन अनवर , कुंदन माली , मोहम्मद पिंकू , पंकज रजक , पन्ना लाल यादव , देवेंद्र राय , नैयर कमाल , कुमार सानू , मो॰ बसु , नन्हक राए, सच्चिदानंद राय , लोकगीत राय , मोहम्मद फिरोज, इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे । बैठक में सर्वसम्मति से अस्थकिया गया कि दिनांक 7 अगस्त 2022 के सुबह 9:00 बजे स्थानीय गायघाट गांधी सेतु के नीचे सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर उपस्थित होना है और वहां से इनकम टैक्स गोलंबर के लिए प्रस्थान करना है शादी साथी अभी तय किया गया कि कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रचार प्रसार के लिए कल दिनांक 6 अगस्त को संध्या 4:00 बजे से पटना साहिब के विभिन्न चौराहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा आपका भाई राम चौधरी बलराम चौधरी

0 Response to "आगामी 7 अगस्त 2022 को महंगाई , बेरोजगारी , भ्रष्टाचार बाढ़ सूखाड़ और जीएसटी की मार सहित अन्य जनविरोधी मुद्दों को लेकर प्रस्तावित " प्रतिरोध मार्च "की तैयारी हेतु पटना साहिब महागठबंधन के घटक दल के साथियों की एक वृहत बैठक स्थानीय पटना सिटी स्थित मानस पथ में के संचालन में संपन्न हुआ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article