Advertisment

Advertisment
राखी प्रतियोगिता में जीजस एण्ड मेरी एकैडमी के बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

राखी प्रतियोगिता में जीजस एण्ड मेरी एकैडमी के बच्चों ने दिखायी प्रतिभा


 तिरंगा राखी स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्ष को समर्पित

•  राखी प्रतियोगिता में जीजस एण्ड मेरी एकैडमी के बच्चों ने दिखायी प्रतिभा 

पटना सिटी : जीजस एण्ड मेरी एकैडमी हाजीगंज, कैमाशिकोह, पटना सिटी के छात्र-छात्राओं के बीच सावन समापन की पूर्व, भाई बहन के प्रेम का प्रतीक राखी प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने राखी बनाया । इस राखी को हमारे स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्ष को समर्पित किया गया जिसमें सभी बच्चों ने हर घर तिरंगा को ध्यान में रखकर तिरंगा राखी बनाई और आज़ादी के अमृत महोत्सव को बड़े धूम-धाम से मनाया।



      राखी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से प्रथम पुरस्कार अनोखी कुमारी को द्वितीय पुरस्कार तनिषा कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार आलोक कुमार को सब सिनियर ग्रुप से प्रथम पुरस्कार मानषी को द्वितीय पुरस्कार कनिषा कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार सगुन को तथा सिनियर वर्ग से प्रथम पुरस्कार प्रीति कुमारी को द्वितीय पुरस्कार अंकिता कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार कोमल को मिला। सभी बच्चों को शौर्य भारत वेलफेयर फाउण्डेशन की ओर से प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी पटना सिटी सम्राट के चार्टर अध्यक्ष रो० विजय यादव, सचिव अभिषेक राज, फाउण्डेशन के संरक्षक रामजी योगेश, वरीय समाजसेविका अंजू सिंह, फाउण्डेशन के अध्यक्ष शम्मी रोहतगी व सचिव अगित खत्री ने राखी की गहत्ता पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्राचार्या पूजा एन शर्मा के नेतृत्व में शिक्षिका शीला रोहतगी, मेघा मलहर तथा पवन कुमार के सहयोग से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक एम्बोस पैट्रिक एवं उपनिदेशक अभिषेक पैट्रिक ने भाई-बहन के प्रेम को जगाने वाले इस कार्यक्रम को हर साल विद्यालय में मनाने का वादा किया साथ ही यह बताया कि इस तरह का त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करने वाला होता है।




0 Response to "राखी प्रतियोगिता में जीजस एण्ड मेरी एकैडमी के बच्चों ने दिखायी प्रतिभा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article