
कूँचा बाल मंडली द्वारा धूम धाम से मना आजादी का 75वां वर्षगाँठ
कूँचा बाल मंडली द्वारा धूम धाम से मना आजादी का 75वां वर्षगाँठ
पटना सिटी : स्वतंत्रता दिवस पर कूंचा बाल मंडली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन. पटना सिटी स्थित लल्लू बाबू का कूँचा में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रम की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया. 75वें अमृत महोत्सव पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने फैंसी ड्रेस में भारत माता, बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर, इंदिरा गाँधी, भगत सिंह, भारतीय जवान बनकर देश प्रेम की भावना जागृत कर दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्राचार्या सरिता रोहतगी ने किया. बच्चों ने अपनी अनूठी प्रतिभा और अदम्य उत्साह का परिचय देते हुए देशभक्ति से ओतप्रोत कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये. बच्चों ने देशभक्ति से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया.
इन नौनिहालों द्वारा भारतीय सेना पर प्रस्तुत नाटक ने लोगों को भावविभोर कर दिया. भारत माता की भूमिका में छोटी बच्ची ने बेहतरीन कला बिखेरी. मुख्य अतिथि स्वरूप रश्मि सुमन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना रोहतगी ने कार्यक्रम में शामिल बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ साथ कई शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया. बच्चों को उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित व सम्मान हेतु सर्टिफिकेट्स भी वितरित किए गए. कार्यक्रम का समापन बच्चों के बीच मिठाई एवं लिखित बाल कविता की पुस्तक वितरित करके की गयी.
इस मौके पर प्रज्ञा रोहतगी, पूनम जायसवाल अर्चना अग्रवाल, आरती रोहतगी, रेखा रोहतगी, चांदनी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया.
0 Response to "कूँचा बाल मंडली द्वारा धूम धाम से मना आजादी का 75वां वर्षगाँठ"
एक टिप्पणी भेजें