
देश की आन, बान एवं शान है तिरंगा : डॉ. अजय प्रकाश
75 मीटर तिरंगा के उत्साह में झुमा पटना
• देश की आन, बान एवं शान है तिरंगा : डॉ. अजय प्रकाश
पटना : आजादी के 75वें वर्ष पर 75 मीटर तिरंगा के साथ हजारों लोग तिरंगा झंडा को हाथ में लिए वन्दे मातरम एवं भारत माता की जय का नारा लगाते हुए स्वास्थ्य जागरूकता मिशन एवं गायघाट सेवा समिति द्वारा आयोजित भव्यतिरंगा यात्रा में कारगिल चौक से गायघाट पहुँचे.संयोजक डॉ. अजय प्रकाश ने कहा कि देश की आन बान शान है तिरंगा. आज तिरंगा के उत्साह में पूरा पटना झूमा है. बैंड-बाजा, ऑकेस्टा, डीजे सभी पर देशभक्ति गीत बजे और झुमते लोग 75 मीटर तिरंगा, भारत माता रथ पर सवार,स्वाधिनता संग्राम सेनानी के प्रतिरूप घोड़े ऊँट पर सवार, कानपुर से आयी अद्भूत झांकी, सैकड़ों बाईक एवं कार की एक किलोमीटर से लम्बी कतार, विहंगम दृश्य से सराबोर ऐतिहासिक अद्भूत नजारा पटना की सड़क पर दिखा. भव्य तिरंगा यात्रा का 21 स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया. गायघाट सेवा समिति के अध्यक्ष गंगाधर गिरि एवं स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के अध्यक्ष डा. सर्वदेव प्रसाद गुप्त ने कहा कि देशभक्ति का अनुठा संगम यहाँ देखने को मिला.
वहीं गायघाट में सभी को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया. तीस लोगों को सम्मानित भी किया गया. जनमानस ने बताया कि ऐसा विहंगम दृश्य पटना में पहली बार देखने को मिला. वहीं कार्यक्रम में सांसद रविशंकर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधायक नन्द किशोर यादव, संजीव चौरसिया, नीतिन नवीन, अरूण सिन्हा, डा. अजय प्रकाश, डा. सर्वदेव प्रसाद गुप्त, गंगाधर गिरि, इक्यावन सदस्यीय समिति के साथ हजारो लोगो की उपस्थिति रही.
0 Response to "देश की आन, बान एवं शान है तिरंगा : डॉ. अजय प्रकाश"
एक टिप्पणी भेजें