
ईमानदार और जिम्मेदार राजनीति से ही होगा राष्ट्र का त्वरित विकास- जालान
ईमानदार और जिम्मेदार राजनीति से ही होगा राष्ट्र का त्वरित विकास- जालान
बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा आयोजित राजस्थानी समाज के राजनेताओं के समाज गौरव सम्मान समारोह में बोलते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि मारवाड़ी समाज के द्वारा देश-विदेश में किए जा रहे सेवा कार्यों का आकलन किया जाना संभव नहीं है, लेकिन अगर इस समाज के द्वारा किए जा रहे जनोपयोगी कार्यों के आंकड़ों का संकलन किया जा सके तो उसका प्रतिफल काफी चौंकाने वाला होगा। कोरोना के समय मारवाड़ी समाज के द्वारा किए जा रहे कार्यों को श्री सिंह ने विशेष रूप से रेखांकित किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि बिहार को और विशेष रूप से मारवाड़ी समाज को जब भी किसी प्रकार की आवश्यकता होगी वे और उनकी पार्टी हमेशा तैयार रहेगी.
बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष महेश जालान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी राज्य या राष्ट्र का विकास काफी हद तक वहाँ के राजनैतिक हालात पर निर्भर करता है। जिस देश की राजनीति जितनी ईमानदार और जिम्मेदार होगी, उस देश की तरक्की भी उतनी हीं तीव्र गति से होगी। मारवाड़ी समाज के लोगों ने जिस भी क्षेत्र में कदम रखा है अपनी निष्ठा और कर्मठता के कारण उत्कृष्ट कार्यसंस्कृति के उच्च मानदंड स्थापित किए हैं। राजनैतिक क्षेत्र में भी मारवाड़ी समाज के लोगों का बढ़ रहा दायरा विश्वास दिलाता है कि भारत का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सर्वोच्च स्थान होगा।
सम्मान समारोह में कोषाध्यक्ष विजय मस्करा, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष संजीव देवड़ा, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कमल कुमार नोपानी, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष आशीष गुप्ता एवं किशन अग्रवाल, वनबंधु परिषद महिला चैप्टर की अध्यक्ष श्रीमती केसरी अग्रवाल एवं पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम बंसल ने मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से आगत अतिथियों को राजस्थानी शौर्य का प्रतीक केसरिया साफा अंगवस्त्रम एवं सम्मान चिन्ह प्रदान किया।
वरीय उपाध्यक्ष राजेश बजाज ने इस अवसर पर कहा कि हर किसी के सुख-दुःख में काम आना मारवाड़ी समाज की संस्कृति रही है।
सम्मानित किए जाने वाले राजनेताओं में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरुण कुमार सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री शैलाराम सारण, राजस्थान अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र मीणा, राजस्थान अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सादिक खान, राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य मजीद मलिक अंसारी, दरभंगा के विधायक संजय सरावगी, पूर्णिया के विधायक श्री विजय कुमार खेमका, कमांडो पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के सह संयोजक मुकेश नंदन और क्षेत्रीय प्रभारी प्रिंस कुमार राजू एवं भामाशाह विचार मंच के अध्यक्ष नरेश साव शामिल थे।
धन्यवाद ज्ञापन सम्मेलन संवाद पत्रिका के संपादक अंजनी सुरेका ने किया। कार्यक्रम में डॉ. नरेश भीमसरिया, राजकुमार सर्राफ, शंकर खेमका महावीर बिदासरिया, नंदकिशोर टाईंवाला, शिवप्रसाद मोदी, हनुमान गोयल, श्यामसुंदर हिसारिया, दिलीप अग्रवाल, विजय करवा, माया बंसल और विनीत फिटकरीवाला भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान अध्यक्ष विनोद तोदी ने किया।
0 Response to "ईमानदार और जिम्मेदार राजनीति से ही होगा राष्ट्र का त्वरित विकास- जालान"
एक टिप्पणी भेजें