Advertisment

Advertisment
रक्षाबंधन क्रिएटिव आर्ट प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने कला का किया प्रदर्शन

रक्षाबंधन क्रिएटिव आर्ट प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने कला का किया प्रदर्शन

रक्षाबंधन क्रिएटिव आर्ट प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने कला का किया प्रदर्शन

• राखी मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाए अपने हुनर 

पटना सिटी : भाई-बहन के प्यार और विश्वास का पवित्र पर्व है राखी. राखी एक रक्षा सूत्र है जिसमें भाई बहन के रक्षा का वचन देता है. इसी प्यार और विश्वास को क़ायम रखने के लिए शौर्य भारत वेलफेयर फाउंडेशन ने बच्चों के बीच राखी क्रिएटिव आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया. राखी मेकिंग प्रतियोगिता सन फ्रांसिस इंग्लिश स्कूल एवं डी. एस. एस. हाई स्कूल में आयोजित किया गया. 


     सन फ्रांसिस स्कूल में कक्षा प्रथम से अष्टम वर्ग तक के बच्चों ने मनमोहक राखी बनायी. जिसमें तनिषा कुमारी वर्ग 6 प्रथम स्थान, खुशबु कुमारी वर्ग 5 द्वितीय स्थान, शांतनु कुमार वर्ग 5 तृतीय स्थान, देव कुमार वर्ग 3 को सांत्वना पुरस्कार देने की घोषणा हुयी. विद्यालय के निदेशक नरेंद्र मोहन एवं प्राचार्य सुनील उपाध्याय ने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की.

     डी. एस. एस. स्कूल में कक्षा प्रथम से दशम वर्ग के बच्चों ने आकर्षक राखी बनायी. विद्यालय के निदेशक आशीष सिन्हा एवं प्राचार्य अभिषेक सिन्हा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.वहीं बच्चों द्वारा बनाए राखी की भूरी-भूरी प्रशंसा अतिथि स्वरूप निवर्तमान वार्ड पार्षद मुन्ना जायसवाल, वरीय समाजसेवी अनंत अरोड़ा, मनोज गुप्ता, कांति केशरी, अंजू सिंह एवं फाउंडेशन के संरक्षक सह वरीय समाजसेवी रामजी योगेश ने करते हुए प्रमाण-पत्र वितरित किया. फाउंडेशन के अध्यक्ष शम्मी रोहतगी ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया. मंच संचालन अमित खत्री ने किया.




   वहीं डी. एस. एस. स्कूल में आगामी 9 अगस्त को पुरस्कार वितरित करने की घोषणा भी की गयी.
 

0 Response to "रक्षाबंधन क्रिएटिव आर्ट प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने कला का किया प्रदर्शन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article