
सफलता पाने के लिए बच्चों को सही मार्गदर्शन जरूरी : पूजा एन शर्मा
पटना सिटी : जीसस एंड मैरी एकैडमी में 10 वीं श्रेणी में आईसीएसई कक्षा 10, नई दिल्ली से सफलता प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय से उच्च प्राप्तांक वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय की तरफ से सफलतम प्रमाण पत्र, कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त करने वालों को कंप्यूटर प्रमाण पत्र के साथ सभी सफल छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र प्रदान किया गया।
प्रमाण पत्र लेते समय बच्चे बच्चियों का उत्साह एवं उनकी आंखों में तैरने वाले भविष्य के सुनहरे सपनों की झलक स्पष्ट दिखाई पड़ती थी। बच्चों के साथ उनके अभिभावकों के चेहरे पर संतोष एवं प्रसन्नता का मिश्रित भाग झलक रहा था। विद्यालय के उप निदेशक अभिषेक पैट्रिक ने अपने संबोधन में कहा कि आज के छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों में एक भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है कि वे अपने बच्चों का नामांकन 11वीं में किस संभाग में एवं किस बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय में कराएं। वही विद्यालय द्वारा बुलाए पाठ्यक्रम मार्गदर्शक, आर.बी.मिश्रा सर ने अभिभावकों को एवं बच्चे बच्चियों को सलाह दिया कि आपका भविष्य आईसीएससी बोर्ड ,नई दिल्ली में सुरक्षित है क्योंकि यह सबसे पुराना बोर्ड है तथा आज किसी भी व्यवसायिक पाठ्यक्रम चाहे वह आईआईटी हो, मेडिकल हो,एम.बी.ए हो या सी.ए ,सभी में आईसीएसई के छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर उच्च क्रमांक में आते हैं। विद्यालय की प्राचार्या पूजा एन शर्मा ने सफलता प्राप्त छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया और कहा कि आज आप के आस पास बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हें उचित जानकारी का अभाव होने के कारण बच्चे बच्चियों को दिग्भ्रमित कर देते हैं जिससे वे अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं। अतः उन्होंने सलाह दी कि ऐसी स्थिति में सर्वप्रथम अपने अभिभावक से और अपने गुरुजनों से उचित मार्गदर्शन प्राप्त करें। अंत में विद्यालय के निदेशक एम्ब्रोस पैट्रिक ने आगंतुक अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाता है जिससे बच्चों में उत्साहवर्धन होता है। साथ ही साथ विद्यालय के शेष बच्चों में अपने पढ़ाई के प्रति लगन पैदा हो और यह कठिन परिश्रम कर अपने लक्ष्य में सर्वोच्च शिखर पर पहुँच सके।
0 Response to "सफलता पाने के लिए बच्चों को सही मार्गदर्शन जरूरी : पूजा एन शर्मा "
एक टिप्पणी भेजें