Advertisment

Advertisment
इनर व्हील क्लब ऑफ पटना का ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह पर जागरूकता अभियान

इनर व्हील क्लब ऑफ पटना का ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह पर जागरूकता अभियान


इनर व्हील क्लब ऑफ पटना का ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह पर जागरूकता अभियान

शौर्य भारत :- जुलाई का प्रथम सप्ताह ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह के रूप में मनाया जाता है, इसी के तहत इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने क्लब की अध्यक्ष श्वेता झा के नेतृत्व में अपने बेबी क्लब्स मौर्या, कृष्णा और वनश्री के साथ मिल कर स्तनपान की महत्ता पर महिलाओं में जागरूकता लाने हेतु जगह जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए ,जिसमे सबसे पहले शुरुआत २अगस्त २०२२ को बोरिंग रोड में एक बड़ा होर्डिंग लगा कर किया गया जिसकी चौड़ाई और ऊंचाई ५०×२० फीट है, जिसमे स्तनपान की महत्वता को दर्शाया गया है । इस अभियान के तहत क्लब द्वारा अगला कार्यक्रम ३ अगस्त २०२२ को अरविंद महिला कॉलेज में किया गया जिसमे डॉ ममता सिंह ने जो गाइनेकोलॉजिस्ट,एनएमसीएच में कार्यरत है , महिलाओं को बताया की स्तनपान बच्चे के लिए अमृत समान है। साथ ही स्तन कैंसर तथा सार्विक कैंसर से बचाव पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इसी अभियान के तहत दिनांक ४.८.२०२२ को टी पी एस कॉलेज ,कंकरबाग में डॉ अनिता कुमारी , गाइनाकोलॉजिस्ट ,एनएमसीएच, ने वहां मौजूद सभी विवाहित और अविवाहित छात्राओं को बताया कि स्तनपान से शिशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और महिलाओं में स्तन कैंसर की आशंका बहुत कम हो जाती है। इन कार्यक्रम में अन्य क्लब के सदस्याएं भी मौजूद रहीं।

0 Response to "इनर व्हील क्लब ऑफ पटना का ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह पर जागरूकता अभियान"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article