
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके परिजनों का रेलवे ने किया सम्मानित
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके परिजनों का रेलवे ने किया सम्मानित
शौर्य भारत न्यूज़ :- आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर मनाया जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके परिजनों का रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से पटना जंक्शन के मेन पोर्टिको में आयोजित कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल पूर्व मध्य रेलवे के मुखिया श्री एस. सी. पाढ़ी, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें सुरक्षा बल की तरफ से पुष्पगुच्छ, शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। आजादी के शूरवीर, जो इस समारोह में उपस्थित रहे- 1. श्री राजेंद्र शर्मा, 2. श्री बिंदा सिंह 3. श्री धीना चौधरी, 4. श्री कपिल देव शर्मा, 5. स्व. रामेश्वर प्रसाद जी की धर्मपत्नी श्रीमती बच्ची देवी, 6. स्व. हरिलाल मिस्त्री जी की धर्मपत्नी श्रीमती सुंदरी देवी, 7. स्व. बुलाकी दुसाध जी की धर्मपत्नी श्रीमती मुद्रिका देवी, 8. स्व. मदन मोहन प्रसाद सिंह जी की धर्मपत्नी श्रीमती शांति देवी, 9. स्व. देवनंदन सिंह जी की धर्मपत्नी श्रीमती फुलवा देवी, 10. स्व. रामस्वरूप शर्मा जी के पुत्र श्री शिवकुमार शर्मा जी, 11. स्व. पंडित शीलभद्र याजी के पौत्र श्यामानंद याजी, 12. स्व बृजनंदन प्रसाद सिंह के पौत्र विनीत राज, 13. स्व. नरसिंह नारायण सिंह के पौत्र राजू कुमार, 14. स्व. शिवदानी प्रसाद के पुत्र रविकांत कुमार । इन सबके अतिरिक्त कर्तव्य में अदम्य साहस का परिचय देने वाले RPF के सदस्यों जिन्हें बहादुरी के लिए गैलंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, को भी रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से इस विशेष अवसर पर सम्मानित किया गया उनमें 1.श्री मृत्युंजय कुमार सिंह , 2.सूर्यनाथ राम, 3. इंद्रजीत कुमार जी उपस्थित रहे। इन्हें भी प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त महोदय द्वारा पुष्पगुच्छ, शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
दानापुर की सांस्कृतिक टीम द्वारा मनमोहक प्रस्तुति एवं नुक्कड़ नाटक सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त, दानापुर के साथ रेसुब पटना के अधिकारी व जवानो के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Response to "आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके परिजनों का रेलवे ने किया सम्मानित"
एक टिप्पणी भेजें