
बिहार में महागठबंधन के द्वारा निकाला गया प्रतिरोध मार्च
• प्रतिरोध मार्च में राजद, कांग्रेस और भाकपा माले सहित महागठबंधन दल शामिल
पटना : बिहार में महागठबंधन के द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया. राजद, कांग्रेस और भाकपा माले सहित अन्य महागठबंधन के दलों के द्वारा मार्च निकाला गया. फतुहा से सैकड़ों की संख्या में आनंद भगत के नेतृत्व में टमटम, बाइक के साथ कार्यकर्ता सड़कों पर प्रतिरोध मार्च निकाले. सरकार की गलत नीतियां केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों पर प्रदर्शन करते हुए पटना के डाकबांग्ला चौराहा पहुंचा. इस मौके पर राजद के वरीय नेता आनंद भगत ने कहा कि आज देश में बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है, युवा बेरोजगार है, बिहार में 70 प्रतिशत युवाओं की आबादी है बेरोजगार. युवा आज अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. विकास का वादा करके आने वाली सरकार आज हर मोर्चे पर विफल है. जहां एक ओर महँगाई चरम सीमा पर है. वहीं दूसरी ओर अपराध का बोलबाला है. आज हम लोग प्रतिरोध मार्च के माध्यम से गहरी नींद में सोए नीतीश सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं.
वहीं भगत ने कहा कि महागठबंधन के सभी दल लगातार सरकार के विरोध में आंदोलन करते रहेंगे. वहीं राजद के अध्यक्ष के द्वारा कहा गया कि अगर सरकार इस पर ध्यान नहीं देती है तो फतुहा से राजद के द्वारा पटना तक पैदल मार्च निकाला जाएगा और सरकार का ध्यान इन सारे मुद्दों पर आकृष्ट कराया जाएगा. प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
0 Response to "बिहार में महागठबंधन के द्वारा निकाला गया प्रतिरोध मार्च"
एक टिप्पणी भेजें