
मेहंदी हस्तकला प्रतियोगिता में बच्चों ने कला का किया प्रदर्शन
मेहंदी हस्तकला प्रतियोगिता में बच्चों ने कला का किया प्रदर्शन
पटना सिटी : इन्फेंट जीसस स्कूल के प्रांगण में मेहंदी हस्तकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्कूल के निदेशक पास्कल पीटर ओस्ता, प्रधानाचार्य रंजन जोसेफ के उपस्थिति में यह प्रतियोगिता हुआ. इस प्रतियोगिता में कक्षा षष्ठी से बारहवीं तक के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. शिक्षिका संदीपिका मिस, माधुरी मिस, नीतू मिस, चंदन सर, संतोष सर के देख-रेख में यह प्रतियोगिता संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में सफल प्रथम तीन छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. अंत में प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्होंने कहा कि भारतीय त्योहार अपना-अपना महत्व रखते हैं, इसलिए त्योहार प्रेमपूर्वक मनाएं.
0 Response to "मेहंदी हस्तकला प्रतियोगिता में बच्चों ने कला का किया प्रदर्शन"
एक टिप्पणी भेजें