
पासी समाज ताड़ी पर काला कानून हटाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी का पुतला फूंका
• लोकतांत्रिक पार्टी ऑफ इंडिया ने किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला दहन
पटना सिटी : बिहार सरकार द्वारा ताड़ी पर काला कानून लगाये जाने और पासी जाति का अपमान करने के विरोध में पासी समाज के लोगो ने पटना साहिब स्टेशन से सैकड़ों की संख्या में एक जुट होकर लोक तांत्रिक पार्टी ऑफ इंडिया के बैनर तले विरोध मार्च निकाला और साथ ही साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला फूंककर विरोध जताया. विरोध मार्च का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार चौधरी ने किया. वहीं समाज के लोगो का कहना था कि सरकार ने ताड़ी का लाइसेंस देने और उसे नीरा के नाम पर बेचने के प्रावधान का आश्वासन दिया था लेकिन सरकार ने नशीला पदार्थ के नाम पर ताड़ी बेचने वाले पासी समाज के लोगो को ही गिरफ्तार कर जेल भेज रही है, जबकि ताड़ी का कारोबार करने वाले पासी समाज का पुस्तैनी खेती है. ऐसे में ताड़ी की बिक्री बन्द कर समाज के लाखो लोगो को बेरोजगार कर दिया है. समाज के लोगो ने सरकार से मांग किया है कि ताड़ी बेचने पर से प्रतिबंध हटाया जाए और इसे कृषि में लागू किया जाय.
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार चौधरी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा, चितरंजन प्रसाद, नंदकिशोर चौधरी, संतोष सिंह, कृष्णा चौधरी, अरविन्द चौधरी, अशोक चौधरी समेत सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद थे.
0 Response to "पासी समाज ताड़ी पर काला कानून हटाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी का पुतला फूंका"
एक टिप्पणी भेजें