
बिहार पुलिस के जवान को दी सच्ची श्रद्धांजलि
पटना सिटी : दीरा व्यायामशाल एवं पंचमंदिर न्यास द्वारा बिहार पुलिस के बहादुर हवलदार रहे स्वर्गीय लगनदेव राय की 10वीं पुण्यतिथि पर स्मृति-सभा का आयोजन किया गया। स्मृति सभा का आयोजन गांधी सरोवर पानी टंकी के सम्मुख स्थित रामचंद्र गोप पथ पर किया गया।
नगर के विभिन्न भागों से आए समाजसेवियों -संस्कृतिकर्मियों एवं मंचस्थ अथितियों में सुदेश्वर पासवान, युवा नेत्री सुमन सौरभ, वरीय समाजसेवी प्रफुल्ल पाण्डेय, संजीव कुमार राय, साधु यादव, संजीव कुमार यादव आदि ने सभा के आरंभ में स्व० लगनदेव राय के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि किया।
इस अवसर पर पुलिस उपनिरीक्षक सुदेश्वर पासवान ने कहा कि हवलदार स्वर्गीय लगनदेव राय अपनी सेवा अवधि में जहां कहीं भी पदस्थापित रहे वहां अपनी हिम्मत हौसले एवं सबसे बढ़कर अपनी कार्य निष्ठा के कारण अपने साथी पुलिस वालों के लिए प्रेरणा एवं प्रभाव का हेतु बनी रहे। अन्यथा नहीं था कि यह अपने कुछ पदाधिकारियों के सर्वदा प्रिय पात्र बने रहे। सभा को संबोधित करते हुए संजीव कुमार यादव ने कहा कि वे एक निर्भीक तत्पर तथा श्री से बचने वाले इंसान थे। उन्होंने आगे कहा कि स्व० लगनदेव राय जीवन के आरंभ से ही खेलकूद विशेषत: पहलवानी के शौकीन थे। सभा को संबोधित करते हुए युवा नेत्री सुमन सौरभ ने कहा कि बाल्यकाल से ही स्व० लगनदेव राय खेलकूद विशेषकर पहलवानी गहरी रूचि एवं निपुणता रखते थे ।उनके साहस एवं दमखम का पूरा लाभ बिहार पुलिस को मिला। यह उनके प्रेरणा और मार्गदर्शन का ही परिणाम था कि उनके बच्चे पुलिस बल की तरफ आकृष्ट हुए।
कार्यक्रम में स्व०लगनदेव राय के व्यक्तित्व- कृतित्व पर चर्चा के अतिरिक्त एक संक्षिप्त ओपन क्विज़ का भी आयोजन किया जिसमें बिहार पुलिस से जुड़े सवालों का बख़ूबी जवाब देकर प्रतिभागियों ने पुरस्कार प्राप्त किए। विजेता प्रतिभागियों में राकेश कुमार, प्रफुल्ल पाण्डेय, जयप्रकाश मालाकार, कॉ० ललन यादव आदि अग्रगण्य रहे। क्विज़ का संचालन वरीय शिक्षाविद् समाजसेवी विजय कुमार सिंह ने किया।
सभा की अध्यक्षता दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास के अध्यक्ष रामजी प्रसाद ने तथा कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन वरीय समाजसेवी- शिक्षाविद् विजय कुमार सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक स्व० लगनदेव राय के द्वितीय सुपुत्र रोहित कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन कॉ० ललन यादव ने किया।
सभा में श्रवण गोप, डॉ० एक़बाल अहमद, सुदेश्वर पासवान, राजकुमार नौगरैया, आचार्य विवेक द्विवेदी, इबरार अहमद रज़ा, जयप्रकाश मालाकार, सुरेंद्र गोप, एडवोकेट अवधेश कुमार, कॉ० रामनारायण सिंह, रघुनाथ प्रसाद, अहीर सुनील सिंह राणा, मुज़फ़्फ़र आलम, कॉ० रविन्द्र प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, सुनील डिडवानिया, दीपरत्न राजा, दीपकमल,मुल्की देवी ,शकुंतला देवी, सुनैना देवी रिंकू देवी ,उमा यादव,मोहित कुमार,हर्षा कुमारी,राहुल कुमार, राजीव कुमार आदि ने भाग लिया।
0 Response to "बिहार पुलिस के जवान को दी सच्ची श्रद्धांजलि"
एक टिप्पणी भेजें