
कांग्रेसियों ने मल्लिकार्जुन खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर खुशियां जाहिर की
शौर्य/पटना सिटी : मल्लिकार्जुन खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पटना साहिब स्टेशन पर कांग्रेसियों ने आतिशबाजी और मिठाई बांटकर खुशियां जाहिर की. वहीं डॉ. विनोद कुमार अवस्थी ने कहा कि स्वर्गीय सीताराम केसरी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद गैर गांधी परिवार विद्वत चुनाव कर, ऑल इंडिया कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के विजय होने पर पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी हर्षोल्लास के साथ आतिशबाजी और मिठाइयां बाँट रहे, खडके जी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए हर्षोल्लास के साथ कार्यकर्ता झूमें. खुशी के साथ कांग्रेसियों का अनुरोध है कि श्री खडगे जी अध्यक्ष पद सुशोभित होने के बाद, बिहार प्रदेश कांग्रेस पर विशेष रुप से ध्यान देने की कृपा करेंगे.
बिहार की धरती ऐतिहासिक और धार्मिक रही है. यहाँ की जनता ने श्रीमती इंदिरा गांधी जी को मानते हुए कहा था आधी रोटी खाएंगे इंदिरा को बुलाएंगे. वहीं महात्मा गांधी ने भी बिहार की धरती से स्वतंत्रता का बिगुल फूंका था.
खड़गे जी भी बिहार के कांग्रेस को मजबूत करने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे यही उम्मीद रखते हुए इस कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार प्रदेश के पूर्व सचिव पूर्व प्रतिनिधि डॉ विनोद कुमार अवस्थी ने किया.
इस मौके पर छात्र नेता शिल्टू कुमार, अभय जयसवाल, डॉ. तुषार आर्य, सुभाष मेहता, सरदार जगजीत सिंह, वरिष्ठ नेता दशरथ सिंह, पप्पू गुप्ता, बलिराम यादव समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे.
0 Response to "कांग्रेसियों ने मल्लिकार्जुन खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर खुशियां जाहिर की"
एक टिप्पणी भेजें