
छठ व्रतियों को घाट पर कोई असुविधा ना हो इसका प्रशासन रखें ख्याल : प्रवीण कुशवाहा
छठ व्रतियों को घाट पर कोई असुविधा ना हो इसका प्रशासन रखें ख्याल : प्रवीण कुशवाहा
खाजेकलां घाट से बुन्देल टोली घाट तक छठ घाट की तैयारियों का किया निरीक्षण
पटना सिटी : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पटना साहिब विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रवीण कुशवाहा अपने कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के साथ लोक आस्था के महा पर्व छठ पर्व पर घाटों का निरीक्षण किया. वहीं कुशवाहा ने कहा कि लगातार गंगा के पानी में गिरावट होते जा रहा है जिसके फ्लस्वरूप घाटों पर दलदल की स्थिति बनी हुई है. शुक्रवार को खाजेकलां घाट से बुन्देल टोली घाट तक छठ घाट की तैयारियों का किया निरीक्षण और आवश्यक निर्देश दिये।
वहीं प्रवीण कुशवाहा खाजेकलां घाट, कंगन घाट, कच्ची घाट, पत्थर घाट, किला घाट, पीरदमरिया घाट, नंदगोला घाट, बुंदेल टोली घाट पर भ्रमण करते हुए कहा कि छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस के पदाधिकारी के साथ साथ कई समाजसेवी भी घाटों को दुरुस्त करने तथा व्रतियों को परेशानी ना हो इसके लिए मुस्तैद रहेंगे. जैसे-जैसे गंगा का जल स्तर घटेगा वैसे वैसे प्रशासन व्यवस्था को ठीक करने में लगी है. वहीं उन्होंने घाटों पर बनायी गयी बैरिकेडिंग, लाइटिंग और चैनजिंग रूम को भी देखा और कई दिशा निर्देश दिए. वहीं घाटों पर कोई अप्रिय घटना ना हो या भीड़ में शरारती तत्व सक्रिय ना हो इसका पूरा व्यवस्था जिला प्रशासन करें.
इस मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव डॉ. विनोद कुमार अवस्थी, पूर्व प्रदेश सचिव राजेश शुक्ला टिल्लू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सरदार जगजीत सिंह, दशरथ सिंह, अभय जयसवाल,पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज मेहता, हिमांशु कुमार, अमन कुमार, छोटू जी, पूर्व वार्ड पार्षद शेखर सिंह बुंदेला, विजय प्रसाद, मुन्ना कुमार सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी एवं अन्य लोग मौजूद थे.
0 Response to "छठ व्रतियों को घाट पर कोई असुविधा ना हो इसका प्रशासन रखें ख्याल : प्रवीण कुशवाहा "
एक टिप्पणी भेजें