
आप चला गांव की ओर कार्यक्रम मे मैंनाटांड़ मैं सैकड़ों लोगों ने ली सदस्यता
शौर्य भारत :- आप चली गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत आज मैंनाटांड़ प्रखंड के भंगहा पंचायत के ताजपुर सिसवा गांव में तथा पिड़ाड़ी पंचायत के झंझरी गांव में जनसंवाद किया। इस अवसर पर वार्ड नं 7 की वार्ड सदस्य ग्यानती देवी, रूपा देवी, दुर्गा देवी, शरदा देवी, नीलू देवी, अंतिमा देवी, बीतन महतो, बांके बिहारी महतो, गोविन्द महतो, शकील मिंया, कामेश्वर महतो शोभन महतो सहित सैंकडों की संख्या में पार्टी के दिल्ली माॅडल से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता धीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि आम आदमी पार्टी कामों से प्रभावित होकर लोगों ने आप की सदस्यता ली है आगे भी बिहार में आम आदमी पार्टी मजबूती से सदस्यता अभियान चलाएगी और लोगों को आप से जोड़ने का काम करेगी जिस तरह से अरविंद केजरीवाल जी के विकास मॉडल को पूरे बिहार की जनता ने सराहा रही हैँ यह काबिले तारीफ है और बिहारी नहीं पूरे भारत में दिल्ली मॉडल इस बार लोगों की पहली पसंद बनेगा
मौके पर पार्टी के प्रखंड कौनटैक्ट पर्सन(युवा) विवेक त्रीपाठी, चौहट्टा पंचायत के देवा कुमार, टोला चपरिया पंचायत के कौन्टैक्ट पर्सन अभिषेक कुमार, शशि रंजन, मैनाटांड़ पंचायत के कौनटैक्ट पर्सन पप्पू कुमार, रंजीत कुमार तथा रोहित कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।
0 Response to "आप चला गांव की ओर कार्यक्रम मे मैंनाटांड़ मैं सैकड़ों लोगों ने ली सदस्यता "
एक टिप्पणी भेजें