Advertisment

Advertisment
रेलवे की संपत्ति चोरी करता पकड़ाया चोर

रेलवे की संपत्ति चोरी करता पकड़ाया चोर


 रेलवे की संपत्ति चोरी करता पकड़ाया चोर

शौर्य भारत :- पटना जंक्शन स्थित हार्डिंग पार्क यार्ड 8AC शॉप से एक व्यक्ति रेलवे का लोहा चोरी करने की सूचना प्राप्त हुआ।जिसके सूचना मिलने पर हांडिंग पार्क ड्यूटी मैं तैनात स्टाफ व पोस्ट पर तैनात अधिकारी व स्टाफ एवं CIB दानापुर के स्टाफ के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हुए तो रेल पॉल स -544/20-22 के पास से एक व्यक्ति पश्चिम की ओर प्लास्टिक के बोरी में कुछ समान लेकर जा रहा था।जिसे हमलोगों पर नजर पड़ा तो प्लास्टिक के बोरी को फेक कर भागने लगा जिसे घेरकर पकड़ लिया गया। फेके हुए बोरी को चेक किया गया तो उसमें 17 अदद पेन्ड्रॉल क्लिप ,02 अदद फ़िश प्लेट एवं 04 अदद रेलवे का एंगिल लोहा का पाया गया ।जिसे मौके पर जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया।तथा जप्त रेल संपति का अनुमानित मूल्य 2100/रुपया।पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक कुमार उम्र -22वर्ष ,पिता-राजेश प्रसाद ,सा-गर्दनीबाग रोड न 16 वार्ड स 14,थाना-गर्दनीबाग,जिला-पटना बताया।उक्त के ऊपर रेसुब पोस्ट पटना मे मुकदमा अपराध संख्या -07/2022 दिनांक 04/11/2022 तहत धारा -3RP(UP) ACT पंजीकृत किया गया।तथा मामले की जांच उप निरीक्षक मनीष कुमार को दिया गया। 

0 Response to "रेलवे की संपत्ति चोरी करता पकड़ाया चोर"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article