
पटना जंक्शन पर मोबाइल चोरी करता पकड़ाया चोर
पटना जंक्शन पर मोबाइल चोरी करता पकड़ाया चोर
शौर्य भारत पटना :- पटना क्षेत्राधिकार में अपराधिक गतिविधियों की निगरानी एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान समय करीब 17:30 बजे एक व्यक्ति पटना जं. के गेट सं. 04 स्थित साधारण बुकिंग काउंटर में लगे चार्जिंग पॉइंट से एक यात्री का मोबाइल चुराकर भाग रहा था, को रेसुब पटना के अधिकारी व जवानों द्वारा दौड़ाकर गेट सं. 02 के सामने स्थित गोलंबर के नजदीक पकड़ा गया। उक्त व्यक्ति के पास से यात्री का चोरित मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति द्वारा अपना नाम गिरजा महतो, उम्र 36 वर्ष, पिता-सुरेश महतो, निवासी- विक्रम डोवनिया पुल के पास, वार्ड नं.-12, थाना-विक्रम, जिला- पटना बताया। उक्त व्यक्ति को बरामदशुदा मोबाइल के साथ अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी पटना को अग्रसारित किया गया। जहां मामला पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है।
0 Response to "पटना जंक्शन पर मोबाइल चोरी करता पकड़ाया चोर "
एक टिप्पणी भेजें