
दोनो सीटों के उपचुनाव में भाजपा चारों खाने चित हो जाएगी- एजाज़ अहमद
दोनो सीटों के उपचुनाव में भाजपा चारों खाने चित हो जाएगी- एजाज़ अहमद
पटना 03 नवम्बर 2022 :बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने दावा किया कि मोकामा एवं गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन सह राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार दोनों सीट पर भारी बहुमत से जीत रहे हैं।
इन्होंने ने कहा कि इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की पोल खुल गई और स्पष्ट रूप से यह सामने आ गया कि भाजपा के पास ना अपना कोई नेतृत्वकर्ता है और ना कोई जनसमर्थन है। सिर्फ फर्जी आंकड़ों के सहारे भाजपा जुमला बाजी करके लोगों को गुमराह करती रही है।
एजाज ने आगे कहा कि भाजपा नेताओं के बौखलाहट और बेचैनी भरे बयान से ही स्पष्ट होता है कि भाजपा को यह समझ में आ गया कि इन दोनों विधानसभा क्षेत्र की जनता के चित से उतर चुके हैं, इसीलिए भाजपा चारों खाने चित हो जाएगी ।अब भाजपा इस बात की चिंता है वह कितना वोट प्राप्त करते हैं।
0 Response to "दोनो सीटों के उपचुनाव में भाजपा चारों खाने चित हो जाएगी- एजाज़ अहमद"
एक टिप्पणी भेजें