
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने महान समाजवादी नेता अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी की 101वीं जयंती पर उन्हें नमन किया
जगदेव बाबू की जयंती पर उन्हें याद करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि जगदेव बाबू एक महान राजनीतिक दूरदर्शी थे, वे हमेशा शोषित समाज की भलाई के बारे में सोचते थे। उन्होंने अपने सिद्धान्तों से कभी समझौता नहीं किया। वे समाजवाद के प्रणेता थे और इसकी विचारधारा का देशीकरण करके उसे घर-घर पहुंचाया था।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ सत्यानंद शर्मा, संसदीय बोर्ड अध्यक्ष हुलास पाण्डेय, प्रदेश प्रचार प्रसार प्रमुख संजय सिंह, प्रदेश विस्तार प्रमुख अजय कुशवाहा, लोजपा (युवा) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष, ललन पासवान, विष्णु पासवान, एससी/एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान, किसन प्रकोष्ठ के प्रदेष अध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 अजय, रंजन सिंह, विवेक आन्नद, अमन शांडिल्य, दषरथ पासवान, नन्दकिषेर यादव, कमलेष यादव, प्रदेश प्रवक्ता देवजानी मित्रा दिनेश पासवान, प्रदेष सचिव सुरेष पासवान, प्रदेष कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाष भारती, सुरेष पासवान, आनन्द शंकर, अमरदीप जयसवाल, कन्हैया पासवान, सोनी सिंह, निभा पासवान के अलावे कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 Response to "लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने महान समाजवादी नेता अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी की 101वीं जयंती पर उन्हें नमन किया "
एक टिप्पणी भेजें