Advertisment

Advertisment
23 फरवरी से बिजली के नाम पर लूट, प्रिपेड मीटर के द्वारा उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण , गलत बिजली बिल दे कर गाॅव गरीबों का आर्थिक दोहन करने और गरीबों को 150 यूनिट मुक्त बिजली आपूर्ति करने के मांग के समर्थन राज्यव्यापी चरणवद्ध आन्दोलन शुरू करेगी

23 फरवरी से बिजली के नाम पर लूट, प्रिपेड मीटर के द्वारा उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण , गलत बिजली बिल दे कर गाॅव गरीबों का आर्थिक दोहन करने और गरीबों को 150 यूनिट मुक्त बिजली आपूर्ति करने के मांग के समर्थन राज्यव्यापी चरणवद्ध आन्दोलन शुरू करेगी

शौर्य भारत न्यूज़ लोजपा(रामविलास) 23 फरवरी से बिजली के नाम पर लूट, प्रिपेड मीटर के द्वारा उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण , गलत बिजली बिल दे कर गाॅव गरीबों का आर्थिक दोहन करने और गरीबों को 150 यूनिट मुक्त बिजली आपूर्ति करने के मांग के समर्थन राज्यव्यापी चरणवद्ध आन्दोलन शुरू करेगी।

  पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष राजू तिवारी ने बताया कि आन्दोलन के प्रथम चरण में पूरे बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में मांग के समर्थन में पार्टी के नेता कार्यकर्ता बड़ी संख्या में 23 फरवरी को धरना का कार्यक्रम करेंगे। 24 फरवरी से 3 मार्च तक पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता गाॅव-गाॅव गरीबों और बिजली उपभोक्ताओं के बीच जाकर जन जागरण का कार्यक्रम चलाएगे, और आन्दोलन को जनआन्दोलन का रूप देंगे। आन्दोलन के दूसरे चरण की घोषणा 5 मार्च को किया जायेगा।

  उक्त आशय की सूचाना देते हुए पार्टी के प्रदेश मिडिया प्रभारी कुन्दन पासवान ने बताया कि प्रथम चरण के आन्दोलन के सफलता पूर्वक संचालन के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने जिलावार प्रभारी नियुक्त किया है। सभी प्रभारी अपने-अपने प्रभार के जिला में कल से मौजूद रहेंगे और 23 फरवरी को आन्दोलन का संचालित करायेगें।
 

0 Response to "23 फरवरी से बिजली के नाम पर लूट, प्रिपेड मीटर के द्वारा उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण , गलत बिजली बिल दे कर गाॅव गरीबों का आर्थिक दोहन करने और गरीबों को 150 यूनिट मुक्त बिजली आपूर्ति करने के मांग के समर्थन राज्यव्यापी चरणवद्ध आन्दोलन शुरू करेगी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article