Advertisment

Advertisment
बिहार दिवस पर स्कूली हाई स्कूल फतुहा बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी, नशा से दूर रहने की अपील

बिहार दिवस पर स्कूली हाई स्कूल फतुहा बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी, नशा से दूर रहने की अपील

*बिहार दिवस पर स्कूली हाई स्कूल फतुहा बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी, नशा से दूर रहने की अपील*

फतुहा.बिहार दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रखंड के फतुहा हाई के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाला फतुहा प्रखंड के नेहरू युवा केंद्र पटना के फतुहा प्रखंड के एनवाईवी रवि प्रकाश और शिक्षकों के सहयोग इसमें मतदाता सारे है जागे,रहे बिहारी सबसे आगे, जन जागरूकता हम फैलाये, आओ बिहार दिवस मनाए। नशा करो न अंगीकार, दहेज मुक्त हो अपना बिहार। मेधा मेहनत और संस्कार,देश में अव्वल राज्य बिहार। बिहार राज्य का देखो दम,यह विकास में बना प्रथम। सात निश्चय संकल्प हमारा, नया बिहार का नया है नारा आदि नारे लगाए। बच्चे के अभिभावकों को मतदान करने के लिए संकल्प भी कराया गया,वहीं प्राथमिक विद्यालय उसरा में प्रभातफेरी के साथ बिहार दिवस मनाया गया। वहीं प्रभातफेरी आयोजित बिहार गौरव गान के साथ प्रभात फेरी निकाली वही नेहरू युवा केंद्र के फतुहा प्रखंड के रवि प्रकाश ने बताया कि आज बच्चों के साथ-साथ लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला के लिए मैं सभी बच्चों का आभार प्रकट करता हूं ऐसे ही लोगों को जागरूक करते रहे। इस मौके पर हाई स्कूल लिपिका ठाकुर दिनेश सिंह एनसीसी एएनओ अरविंद कुमार आनंद कुमार मोहम्मद ईशा अली धर्मेंद्र कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद थे।






0 Response to "बिहार दिवस पर स्कूली हाई स्कूल फतुहा बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी, नशा से दूर रहने की अपील"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article