
महिला बोगी में सफर करने वाले पुरुषों के विरुद्ध आरपीएफ पटना की कार्यवाही
महिला बोगी में सफर करने वाले पुरुषों के विरुद्ध आरपीएफ पटना की कार्यवाही
शौर्य भारत न्यूज़ +- दिनांक 22/03/2023 को वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में पटना जं पर चलाये गए अभियान के दौरान महिला बोगी में सफर करने वाले 86 पुरुष यात्रियों के अतिरिक्त अन्य धाराओं में 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा सभी गिरफ्तार व्यक्ति को अग्रिम कार्रवाई वास्ते माननीय न्यायालय रेलवे पटना अग्रसारित कर दिया गया, जहां सभी से जुर्माना ₹47500/- वसूल कर छोड़ा गया।
0 Response to "महिला बोगी में सफर करने वाले पुरुषों के विरुद्ध आरपीएफ पटना की कार्यवाही"
एक टिप्पणी भेजें