Advertisment

Advertisment
विश्व टीबी निवारण दिवस पर 'टीबी मुक्त भारत अभियान पर सेमिनार

विश्व टीबी निवारण दिवस पर 'टीबी मुक्त भारत अभियान पर सेमिनार


 विश्व टीबी निवारण दिवस पर 'टीबी मुक्त भारत अभियान पर सेमिनार

• पहले टीबी का निदान नहीं था परंतु आज उपचार उपलब्ध है जागरूकता की है कमी : मुकेश रंजन

शौर्य/पटना सिटी (बृजेश गोस्वामी): इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, पटना सिटी शाखा द्वारा विश्व टीबी निवारण दिवस पर 'टीबी मुक्त भारत अभियान' के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन गाँधी सरोवर स्थित इंडियन रेड क्रॉस प्रांगण में संपन्न हुआ। 

     कार्यक्रम का उद्घाटन पटना सिटी अनुमंडल पदाधिकारी व रेड क्रॉस सोसाइटी, पटना सिटी शाखा के पदेन अध्यक्ष मुकेश रंजन ने किया। कार्यक्रम के आरंभिक सत्र में नन्हे- मुन्ने बच्चों ने टीबी उन्मूलन पर आधारित कविता पाठ कर उपस्थित श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। इन बच्चों में किसलय इंटरनेशनल स्कूल के रूना कुमारी, देवांशु कुमार तथा अनाया सिंह आदि प्रमुख रहे।      

      वहीं मुकेश रंजन ने कहा कि दुनिया की आबादी का बीस फ़ीसदी हिस्सा भारत में बसता है परंतु टीबी के मामले में पूरी दुनिया के मरीजों में हमारा हिस्सा पच्चीस फ़ीसदी है। हमें महामहिम राज्यपाल के 2024 तक बिहार से टीबी उन्मूलन के संकल्प के प्रति काफी सक्रिय होना पड़ेगा। 


     इस अवसर पर पीएमसीएच के टीबी एवं छाती रोग विभागाध्यक्ष डॉ० पवन कुमार अग्रवाल ने टीबी रोग के कारण एवं निवारण पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पहले टीबी का निदान नहीं था परंतु ,आज उपचार उपलब्ध होने पर मरीज़ो की लापरवाही से इस रोग पर काबू पाना संभव नहीं हो पा रहा है। डॉ० अग्रवाल ने माना कि दवा एवं परहेज़ के प्रति सतर्कता से ही इसका उन्मूलन संभव है। अपनी बात रखते हुए वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स संगठन के प्रतिनिधि वरीय चिकित्सक डॉ० सिकंदर अली खान ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान के प्रति इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं अन्य संगठनों के माध्यम से निर्धारित लक्ष्य समय सीमा में ही प्राप्त कर लिया जाएगा। 

    वहीं कार्यक्रम में टीबी मुक्त भारत विषय पर आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता के सीनियर एवं जूनियर वर्ग में विजेता रहे छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इनमें जूनियर वर्ग में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए तनुष राज ,अनाया सिंह तथा अनमोल कुमार व अनंत प्रकाश को उपहार प्रदान कर पुरस्कृत किया गया । वहीं सीनियर वर्ग में सुरभी कुमारी को प्रथम स्थान तथा द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः आयुषी कुमारी तथा वैभव कुमार व सार्थक कुमार को प्राप्त हुआ । 

      कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा चेयरमैन गोविंद कनोडिया ने की तथा संचालन समाजसेवी शिक्षाविद् विजय कुमार सिंह ने किया।

      इस अवसर पर अन्य लोगों में डॉ० त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा, वरीय समाजसेवी संजीव कुमार यादव, रमेशचंद्र अम्बष्ठ, सुमन पोद्दार , संदीप ड्रोलिया, अवधेश कुमार सिन्हा, राजेश कनोडिया, बंटी ड्रोलिया, राजकुमार गोयनका, सरोज जायसवाल ,वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स संगठन के प्रतिनिधि मनीष कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे।

0 Response to "विश्व टीबी निवारण दिवस पर 'टीबी मुक्त भारत अभियान पर सेमिनार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article