
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने शिक्षक अभ्यर्थियों के हक में एक बार फिर से अपनी आवाज बुलंद की है
श्री भट्ट ने कहा कि केवल सार्वजनिक मंच पर बोलने से काम नहीं चलेगा, अगर शिक्षक अभ्यर्थियों को लेकर सचमुच मुख्यमंत्री जी की नियत साफ है, तो बिहार राज्य शिक्षक नियोजन नियमावली 2023 को मंजूरी देते हुए शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अविलंब शुरू करें।
श्री भट्ट ने कहा कि राज्य में लाखों अभ्यर्थी सातवें चरण की बहाली का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री जी को इसकी परवाह हीं नहीं। वह केवल अपनी कुर्सी बचाए रखने में मशगूल हैं और जनता को गुमराह करने के लिए केवल घोषणाएं करते हैं। उनकी घोषणाएं अमल में नहीं आती। शिक्षक अभ्यर्थियों के लेकर भी उनके वायदे केवल ढाक के तीन पात रहे हैं।
श्री भट्ट ने कहा कि नीतीश कुमार जी को जब जनता ने पहली बार मुख्यमंत्री बनाया था, तब बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन धीरे-धीरे नीतीश कुमार जी ने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कभी एनडीए तो कभी महागठबंधन के साथ जाकर कुर्सी बचाते रहे। सुशासन केवल जुमले भर का रह गया। शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, रोजगार सभी मानकों पर आगे बढ़ने की बजाय बिहार पिछड़ता ही गया। श्री भट्ट ने बिहार सरकार से शिक्षक नियमावली 2023 अभिलंब स्वीकृत करते हुए शिक्षक अभ्यर्थियों की बहाली को तत्काल प्रभाव से शुरू कराने की मांग की!
उक्त आशय की जानकारी लोजपा (रा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दी।
0 Response to "लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने शिक्षक अभ्यर्थियों के हक में एक बार फिर से अपनी आवाज बुलंद की है"
एक टिप्पणी भेजें