Advertisment

Advertisment
राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने खोला मोर्चा

राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने खोला मोर्चा


 राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने खोला मोर्चा

शौर्य भारत न्यूज़ पटना : कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी के संसदीय सदस्यता जाने के विरोध में तमाम विपक्षी पार्टियां एक मंच पर आ चुकी है इसी बीच धीरेंद्र चौधरी आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश के कद्दावर नेता ने एक साक्षात्कार में कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार तमाम विपक्षी पार्टियों को सीबीआई, ईडी का डर दिखाकर चुप कराने की कोशिश कर रही है लोकतंत्र इससे खतरे में है. लोकतंत्र की हत्या के विरोध में तमाम विपक्षी पार्टियां एक मंच पर आ चुकी है और मोदी सरकार का हम लोग विरोध करते हैं. जिस तरह से पिछले दिनों देश में सीबीआई, ईडी का भय दिखाया जा रहा है इससे साफ हो चुका है कि मोदी सरकार विपक्षी पार्टियों की एकजुटता से घबरा चुकी है या यूँ कहे डर गई है. इसी तरह जब राहुल गांधी संसद में मोदी और अडानी के रिश्ते की बात करते हैं तब उन्हें संसदीय सदस्य समाप्त कर दी जाती है तो यह पूरी तरह से राजनीति प्रेरित कार्रवाई है. इसका आम आदमी पार्टी खुलकर विरोध करती है साथ ही मोदी अडानी अंबानी के रिश्तो पर प्रश्न चिन्ह लगता है. माननीय प्रधानमंत्री मोदी और अडानी अंबानी के रिश्तो के बारे में आम आदमी पार्टी पूछती है. इनके रिश्तो के बारे में सार्वजनिक किया जाए ताकि तमाम टेंडर अडानी और अंबानी के कंपनी को ही क्यों दिया जा रहा है. आज देश में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो चुके हैं. आज देश की लोकतंत्र खत्म हो चुकी है. आज देश में दूसरी ओर महंगाई के मुद्दे पर भटकाने को लेकर मोदी सरकार नए-नए हथकंडे अपना रही है जिसका आम आदमी पार्टी पुरजोर विरोध करती है और मोदी सरकार को चेतावनी देती है कि जिस तरह से आप लोगों को परेशान कर रहे हैं. यह सही नहीं है. अब राजनेताओं को भी परेशान करने का काम करना बंद करें नहीं तो आम आदमी पार्टी पूरे देश में मोर्चा खोलेगी. मोदी सरकार के विरोध में आगे धीरेंद्र चौधरी ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र खत्म हो चुका है लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक तरीके से चुनी जाने वाली सरकार विपक्षी पार्टियों को डराने धमकाने और समाप्त करने का काम कर रही है. आज मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रहा है. मोदी राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता समाप्त करने के पीछे पड़े हैं यह देश का दुर्भाग्य है कि आज केंद्र में लोकतांत्रिक तरीके से चुने जाने वाली सरकार अंधी और बहरी हो चुकी है. जिसका खामियाजा जल्द ही सरकार को जनता उखाड़ फेकेगी.

0 Response to "राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने खोला मोर्चा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article