
शराब की तस्करी में महिला के साथ एक पुरुष की गिरफ्तारी
*शराब की तस्करी में महिला के साथ एक पुरुष की गिरफ्तारी*
आज दिनांक 27.03. 2023 को RPF/पटना के अधिकारी व जवानो के साथ CPDS पटना की टीम द्वारा यात्री सुरक्षा, अपराधी गतिविधियों की निगरानी हेतु प्लेटफार्म पर की जा रही गस्त के दौरान आदमपुर, गिरियक, जिला नालंदा निवासी बबलू शर्मा के पुत्र आकाश कुमार एव राम लखन पथ, राम कृष्णा नगर जिला-पटना निवासी सुनील साहू की पत्नी मुन्नी देवी को भारी मात्रा में (22500 ml) अंग्रेजी शराब के साथ पटना जंक्शन के प्लेटफार्म सं. 01 के पूरब एसी वेटिंग हॉल एवं पार्सल के बीच वाले रास्ते से निकलते समय गिरफ्तार किया गया, इस संदर्भ में जीआरवी पटना में मु. अ. सं. 242/23, दिनांक 27.03.23 अंतर्गत धारा 273 IPC एवं 30a बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज किया गया।
0 Response to "शराब की तस्करी में महिला के साथ एक पुरुष की गिरफ्तारी"
एक टिप्पणी भेजें