Advertisment

Advertisment
सीमावर्ती क्षेत्र युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के लिए बसे गंगटोक (सिक्किम) के पटना जिला फतुहा प्रखंड के रवि प्रकाश का चयन हुआ

सीमावर्ती क्षेत्र युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के लिए बसे गंगटोक (सिक्किम) के पटना जिला फतुहा प्रखंड के रवि प्रकाश का चयन हुआ


 सीमावर्ती क्षेत्र युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के लिए बसे गंगटोक (सिक्किम) के पटना जिला फतुहा प्रखंड के रवि प्रकाश का चयन हुआ* 

शौर्य भारत न्यूज़ फतुहा.नेहरू युवा केंद्र संगठन पटना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत द्वारा आयोजित होने वाली सिक्किम मे सीमावर्ती क्षेत्र युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के लिए बिहार से गंगटोक (सिक्किम) युवाओं को प्रशिक्षण के लिए जाना है जिसमें बिहार से 10 युवा प्रतिभागीयों का चयन हुआ जिसमें पटना जिले से फतुहा प्रखंड से रवि प्रकाश और बिहटा प्रखंड के बबलू कुमार का चयन हुआ चयन के उपरांत नेहरू युवा केंद्र,पटना के जिला युवा अधिकारी श्री पामीर सिंह एवं नमामि गंगे पटना के जिला परियोजना पदाधिकारी श्री दीपेंद्र मणि ने बबलू कुमार और रवि को शुभकामना व्यक्त किए साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना किए वही फतुहा प्रखंड में काफी खुशी का लहर रवि प्रकाश के घर और बाहर वालों से बधाइयां मिल रही हैं वहीं नगर परिषद फतुहा वार्ड नंबर 20 के पूर्व वार्ड पार्षद जयप्रकाश कुमार उर्फ चांगरु प्रसाद जी ने बताया कि रवि की जितना भी सराहना की जाए कम ही है रवि हमेशा समाज के प्रति अपना सेवा देते रहते हैं और और बहुत ही सौभाग्य की बात है रवि का चयन हुआ इसके लिए रवि जी को ढेर सारी शुभकामना वही प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि रवि हमारा प्रेम यूथ फाउंडेशन के मुख्य स्वयंसेवक भी है और रवि भारत सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक हमेशा पहुंचाते रहा है और लोगों को लाभ दिलाते रहा रवि के बारे में जितना भी कहा जाए कम ही है रवि फतुहा प्रखंड के लिए देवदूत है रवि प्रकाश को शुभकामना देते हुए कहूंगा कि ऐसे ही बिहार का नाम रौशन करते रहे अपने प्रखंड और अपने शहर का वही मौके पर हाईस्कूल फतुहा प्राचार्य सुभाष चंद्र दिनेश कुमार ने रवि को शुभकामनायें दिए

0 Response to "सीमावर्ती क्षेत्र युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के लिए बसे गंगटोक (सिक्किम) के पटना जिला फतुहा प्रखंड के रवि प्रकाश का चयन हुआ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article