
नवरात्रि में माँ के भजनों पर झूम उठी महिलाए
नवरात्रि में माँ के भजनों पर झूम उठी महिलाए
• रोहतगी पटना महिला मंडल के भजन संध्या पर लगे माता के जयकारे
पटना सिटी : चलो बुलाबा आया है माता ने बुलाया है..... प्यारा सजा है तेरा दरबार भवानी...... अम्बे तू है जगदम्बे काली..... आते है हर साल नवरात्रे माता के..... जैसे भक्ति गीतों पर पटना सिटी की महिलाए झूमने लगी. मौका था नवरात्रि के उपलक्ष्य पर माता के भजन संध्या का जहाँ माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर भजन संध्या का आयोजन माँ की आरती के साथ संपन्न हुआ. भजन संध्या का आयोजन लल्लू बाबू का कुँचा, कवि चूड़ामणि पथ स्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुआ. रोहतगी पटना महिला मंडल की सदस्यों ने भक्तिभाव के साथ माता के भजनो का रसपान किया. पटना, बिहार व सम्पूर्ण भारत वर्ष में सुख, शांति व कल्याण के लिए माता भवानी से प्रार्थना भी किया.
इस मौके पर अंजू गोस्वामी, शिल्पी रोहतगी, नताशा रोहतगी, कुसुम रोहतगी, शीला रोहतगी, शशि, रेखा, नीरू, कान्ति, राधा, मंजू, शालिनी, बेबी, सोनी, प्रज्ञा, मालिनी, कविता, इति, विनीता रोहतगी समाज के साथ दर्जनों स्थानीय महिलाए भी उपस्थित थी.
0 Response to "नवरात्रि में माँ के भजनों पर झूम उठी महिलाए"
एक टिप्पणी भेजें