
49वां नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र जांच शिविर में 150 लोग हुए लाभप्रद
49वां नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र जांच शिविर में 150 लोग हुए लाभप्रद
• यूबिक फाउंडेशन ने निरोग्य बिहार स्वास्थ्य मिशन का 49वां जांच शिविर लगाया
पटना सिटी : स्वस्थ लोग, स्वस्थ समाज की परिकल्पना करने वाली शिखा मेहता उर्फ़ शिखा दीदी के अनुठे पहल की आज सभी जगह चर्चा का विषय बनी हुई है. शिखा मेहता के चलाए जा रहे एक मुहिम ' निरोग्य बिहार ' यू ब्लड बैंक यूबिक फाउंडेशन के द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता मिशन बिहार के सभी जिलों में चलाया जा रहा है. वहीं उसी कड़ी में रोहतगी कुंदन कन्या राजकीय बेसिक स्कूल, लल्लू बाबू का कुँचा, कवि चूड़ामणि पथ, पटना सिटी में 49वां नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन युबिक फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा शिखा मेहता, डॉ अभिनव शुभम, अनिल कुमार शर्मा, विनायक रोहतगी, अखिल रोहतगी, ध्रुव रोहतगी, संजीव कुमार रोहतगी, स्वप्निल रोहतगी, मनीष रोहतगी, सेंटर फॉर साइट और मेदांता हॉस्पिटल की टीम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया.
वहीं शिखा मेहता ने बताया कि बिहार के प्रत्येक नागरिकों तक बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने की मुहिम और सभी बीमारियों का निःशुल्क इलाज होगा. भारत सरकार एवं बिहार सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत यूबिक फाउंडेशन के द्वारा बिहार के बेहतरीन कॉर्पोरेट प्राइवेट अस्पतालों में इलाज व ऑपरेशन होगा. वहीं अखिल रोहतगी व स्वप्निल रोहतगी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज के अंतिम पायदान के लोगों को सहायता मिलता है और समय रहते गंभीर बीमारियों का पता चल जाता है और सही उपचार हो पाता है निरोग्य बिहार मुहीम के लिए शिखा मेहता व उनके पूरे टीम को धन्यवाद है. इस तरह का स्वास्थ्य कैंप निरंतर होना चाहिए ताकि समाज स्वस्थ रहे.
0 Response to " 49वां नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र जांच शिविर में 150 लोग हुए लाभप्रद"
एक टिप्पणी भेजें