
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत आहो घाट पर बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से पांच बच्चों की दर्दनाक मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
पटना,:लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत आहो घाट पर बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से पांच बच्चों की दर्दनाक मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी ने शोकाकुल परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए दुख की इस घड़ी में हर संभव मदद का भरोसा जताया है। श्री तिवारी ने कहा कि इस घटना से मन व्यथित हो गया है, लेकिन होनी को कौन टाल सकता है। परिजनों के सामने जो दुख का पहाड़ टूटा है, उसके कल्पना मात्र से ही मन कांप जाता है।
0 Response to "लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत आहो घाट पर बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से पांच बच्चों की दर्दनाक मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की"
एक टिप्पणी भेजें