
पटना सिटी में निरोग्य बिहार मुहीम के द्वारा लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर
• शिखा मेहता के निरोग्य बिहार मुहीम ने लोगों के चेहरे पर लायी मुस्कान
पटना सिटी : स्वस्थ लोग, स्वस्थ समाज की परिकल्पना करने वाली शिखा मेहता उर्फ़ शिखा दीदी के अनुठे पहल की आज सभी जगह चर्चा का विषय बनी हुई है. शिखा मेहता के चलाए जा रहे एक मुहिम ' निरोग्य बिहार ' यू ब्लड बैंक यूबिक फाउंडेशन के द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता मिशन बिहार के सभी जिलों में चलाया जा रहा है. वहीं उसी कड़ी में वार्ड संख्या 64 मंगल तालाब काली स्थान स्कूल में 50 वां नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन युबिक फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा शिखा मेहता, डॉ अभिनव शुभम, वार्ड 64 की वार्ड पार्षद महोदया आपदा कुरैशी एवं पूर्व पार्षद महमूद कुरैशी, सेंटर फॉर साइट और मेदांता हॉस्पिटल की टीम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया. वहीं शिविर में सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया.
वहीं शिखा मेहता ने बताया कि बिहार के प्रत्येक नागरिकों तक बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने की मुहिम और सभी बीमारियों का निःशुल्क इलाज होगा. भारत सरकार एवं बिहार सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत यूबिक फाउंडेशन के द्वारा बिहार के बेहतरीन कॉर्पोरेट प्राइवेट अस्पतालों में इलाज व ऑपरेशन होगा.
0 Response to "पटना सिटी में निरोग्य बिहार मुहीम के द्वारा लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर"
एक टिप्पणी भेजें